कोरोना को हवा में पकड़ने वाली डिवाइस बायोक्लाउड बनाई

0
513

हवा में कोरोना के कण मौजूद हो सकते हैं, रिसर्च में भी यह बात साबित हो चुकी है। इसलिए ऐसी डिवाइस तैयार की गई है जो बताएगी कि हवा में कोरोना के कण मौजूद हैं या नहीं। इस डिवाइस कनाडा की कंट्रोल एनर्जी कॉर्प ने तैयार किया है और नाम रखा बायोलाउड। यह कंपनी एयर वालिटी और मॉनिटरिंग इविपमेंट तैयार करने के लिए जानी जाती है। कनाडाई कंपनी कंट्रोल एनर्जी कॉर्प ने महामारी की शुरुआत से ही इस डिवाइस को बनाने की तैयारी शुरू कर दी थी। इसके लिए कंपनी ने कनाडा की ही दो लैब में पहले वायरस पर रिसर्च की। इसके बाद बायोलाउड डिवाइस तैयार की। जिस जगह की हवा को जांचना है

वहां इस डिवाइस को ले जाया जाता है। डिवाइस हवा को अंदर खींचती है और उसकी जांच करती है। रिपोर्ट पॉजिटिव होने पर वहां के लोगों की जांच की जाती है। इसका इस्तेमाल ऑफिस, लासरूम और मॉल जैसी जगहों में किया जा सकता है, जहां लोगों का आनाजाना लगा रहता है। इस डिवाइस की टेस्टिंग कनाडा के वेस्टर्न यूनिवर्सिटी के माइक्रोबायोलॉजिस्ट प्रो. डेविड हेनरिस ने की है। टेस्टिंग में हरी झंडी मिलने के बाद अब इसे बाजार में लाने की तैयारी चल रही है। एक डिवाइस की कीमत 8.8 रुपये बताई गई है। कंपनी का दावा है कि उसे दुनियाभर से इसके ऑर्डर मिल रहे हैं। कंपनी हर महीने ऐसी 20 हजार डिवाइस तैयार कर सकती है। इस नई डिवाइस से उम्मीद की जा रही है कि कोरोना के संक्रमण का खतरा कुछ हद तक कम किया जा सकेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here