आपको जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं। आपका जन्मतिथि 26 अगस्त है। अंक ज्योतिष के अनुसार आपकी जन्मतिथि का अधिष्ठता ग्रह शनि है। आपका जन्मांक मकर राशि के अन्तर्गत आता है। इस माह का अधिष्ठता ग्रह सूर्य है। आपके ऊपर सूर्य एवं शनि ग्रह का सम्मिलित प्रभाव आजीवन रहेगा। आपकी महत्वकांक्षाएं काफी विशाल होगी। आप कुछ संकोची एवं आलसी भी होंगे। आपके जीवन में कई बार उचार-चढ़ाव के क्षम आयेंगे। लेकिन सामान्य रूप से कार्य करते रहेंगे। दूसरों के मनोभाव को जान लेने की आप में अद्भुत क्षमता होगी। आप में स्वाभिवान की भावना भी रहेगी। आप भौतिकवादी दृष्टिकोण को ज्यादा महत्व देंगे। धार्मिक, अध्यात्मिक कृत्यों में आपका झुकाव अधिक रहेगा। जनकल्याण की ओर आपका रुझान अधिक रहेगा। आप कोई कार्य जल्दबाजी में नहीं करेंगे। आपका झुकाव अधिक रहेगा। जकल्याण की ओर आपका रुझान अधिक रहेगा। आप कोई भी कार्य जल्दबाजी में नहीं करेंगे। आपका व्यक्तित्व प्रभावशाली होगा। साहसिक कार्यों में आप अधिक रूचि लेंगे। आप जो भी कहेंगे स्पष्ट रूप से कहेंगे। आप अनुशासन के प्रति कठोर रूख अपनायेंगे। व्यर्थ का दिखावा व तड़क-भड़क आप पसन्द नहीं करेंगे। आप क्रोधी स्वभाव के होंगे। क्रोध की स्थिति में आप अपना मानसिक सन्तुलन खो बैठेंगे। अनुकूलता हेतु अपने इष्ट देवी देवता की पूजा एवं अर्चना नियमित रूप से करें। अपने दैनिक जीवन में हरा एवं नीला रंग का प्रयोग अधिकतम करें। शनि ग्रह से सम्बन्धित वस्तुओं का दान भी करें। काले रंग की वस्तुओं का दान भी करें। सफलता के लिए रत्न या उपरत्न तथा यन्त्र विधि-विधानपूर्वक धारण करें।
आपके लिए अनुकूल :-
मन्त्र – ऊँ शं शनैश्चराय नमः मास – जनवरी, अप्रैल एवं दिसम्बर
व्रत – शनिवार वर्ष – 8, 17, 26, 35, 44, 53, 62, 71
दिन – सोमवार, गुरुवार एवं शनिवार रंग – हरा, नीला, काला एवं भूरा
दिनांक – 8, 17, 26 जन्मरत्न – नीलम
अंक – 2, 4, 6, 7 उपरत्न – नीली
प्रत्येक वर्ष का बेहतर समय – 20 जनवरी से 20 फरवरी, 20 सितम्बर से 20 अक्टूबर