6 जून का पंचाग

0
168

आज का हिन्दू पंचांग
⛅ दिनांक 06 जून 2021
⛅ दिन – रविवार
⛅ विक्रम संवत – 2078 (गुजरात – 2077)
⛅ शक संवत – 1943
⛅ अयन – उत्तरायण
⛅ ऋतु – ग्रीष्म
⛅ मास – ज्येष्ठ (गुजरात एवं महाराष्ट्र अनुसार – वैशाख)
⛅ पक्ष – कृष्ण
⛅ तिथि – एकादशी सुबह 06:19 तक तत्पश्चात द्वादशी
⛅ नक्षत्र – अश्विनी 07 जून रात्रि 02:28 तत्पश्चात भरणी
⛅ योग – शोभन 07 जून प्रातः 04:36 तक तत्पश्चात अतिगण्ड
⛅ राहुकाल – शाम 05:38 से शाम 07:19 तक
⛅ सूर्योदय – 05:57
⛅ सूर्यास्त – 19:17
(जिलेवार अंतर संभव है)
⛅ दिशाशूल – पश्चिम दिशा में
⛅ व्रत पर्व विवरण – अपरा–जलक्रीड़ा-भद्रकाली एकादशी
💥 विशेष – हर एकादशी को श्री विष्णु सहस्रनाम का पाठ करने से घर में सुख शांति बनी रहती है l राम रामेति रामेति । रमे रामे मनोरमे ।। सहस्त्र नाम त तुल्यं । राम नाम वरानने ।।
💥 आज एकादशी के दिन इस मंत्र के पाठ से विष्णु सहस्रनाम के जप के समान पुण्य प्राप्त होता है l
💥 एकादशी के दिन बाल नहीं कटवाने चाहिए।
💥 एकादशी को चावल व साबूदाना खाना वर्जित है | एकादशी को शिम्बी (सेम) ना खाएं अन्यथा पुत्र का नाश होता है।
💥 जो दोनों पक्षों की एकादशियों को आँवले के रस का प्रयोग कर स्नान करते हैं, उनके पाप नष्ट हो जाते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here