28 फरवरी का राशिफल

0
403

मेष
नवयोजना दृष्टिगत, सहयोगियों से अपेक्षित सहयोग, सद्विचारों का उदय, आनन्द की अनुभूति, दाम्पत्य जीवन सुखमय, जीवन साथी का सहयोग, लाभ भी।

वृषभ
समस्याओं से उलझनें, विशेष परिश्रम के बावजूद आंशिक सफलता, धन लाभ में कमी, पठन-पाठन में अरुचि, दूसरों की सलाह अमान्य, यात्रा सन्तोषजनक।

मिथुन
व्यवसाय में विस्तार, स्वविवेक से लिया गया निर्णय लाभप्रद, आत्मविश्वास में वृद्धि, प्रतियोगिता में महत्वपूर्ण सफलता, प्रतिष्ठित व्यक्तियों से जन-सम्पर्क।

कर्क
वांछित प्रगति का प्रयास सार्थक, धनागम का सुअवसर, निजी प्रतिभा का सदुपयोग, इच्छित योजना का सुपरिणाम प्राप्त, आपकी सलाह से कामयाबी हासिल, खुशी।

सिंह
परिस्थितियों में क्रमिक सुधार, पारिवारिक सौहार्द, सामाजिक क्रियाकलापों में वृद्धि, पारस्परिक सम्बन्धों में मधुरता, मौजमस्ती के निमित्त व्यय, यात्रा से लाभ।

कन्या
सुख-सुविधा में कमी, अध्ययन में अरुचि, समस्याओं की अधिकता, मन दुविधामय, कर्जदारों से परेशान, सुपरिचितों से सहयोग, स्वयं की प्रतिभा कुंठित।

तुला
परिणाम के अनुरूप सफलता, नौकरी में प्रोन्नति, विवादास्पद मसला हल, भोग विलासिता की ओर अभिरुचि, राजनैतिक कृत्यों की ओर संलग्नता, धर्म में आस्था।

वृश्चिक
स्वयं का निर्णय लाभप्रद, किसी नवीन योजना का श्रीगणेश, मित्रों परिजनों से अपेक्षित सहयोग, सद्विचारों का उदय, प्रगति का सिलसिला, धर्म में आस्था।

धनु
किसी योजना की पूर्ति हेतु प्रयत्नशील, बकाए धन की वसूली, सामाजिक गतिविधियों की ओर अभिरुचि, अध्यात्म के प्रति आस्था, पारिवारिक खुशी।

मकर
दिनमान प्रतिकूल, वैचारिक स्थिरता का अभाव, महत्वपूर्ण उपलब्धि में विलम्ब, लापरवाही नुकसानदायक, वरिष्ठजनों की सलाह अमान्य, प्रतिष्ठा पर आघात।

कुम्भ
घरेलू वातावरण सुखद, विविध पक्षों में अनुकूलता, अधीनस्थ सहयोगियों से सहयोग, समस्याओं का समाधान, आय के नवीन स्रोत, विरोधी असफल।

मीन
दिन शुभ, लाभ का सुयोग, व्यापार में धन निवेश, बुद्धि चातुर्य से संकल्पसिद्धि, दूसरों के आश्वासनों से मानसिक राहत, सुख-सुविधा के निमित्त व्यय, यात्रा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here