कोलकाता में एक वायलिन वादक, मॉडल और पर्वतारोही ने हेल्पलाइन टीम बनाई। इस पहल की अगुवाई करने वाले सीनियर प्रोफेसर ऑफ मेडिसिन डा. अभिजीत चौधरी और डा. अरजीत घोष हैं, जो खुद पब्लिक हेल्थ एक्टिविस्ट हैं। ये खुद कोरोनोवायरस संक्रमण से बचे हैं और इन्होंने अपने गंभीर रोगियों के लिए प्लाज्मा भी दान किया है। कोविड-19 से ठीक हुए वायलिन वादक पल्लब बनर्जी ने कोविड हेल्पलाइन के लिए थीम संगीत तैयार किया है। कोलकाता के एक प्रतिष्ठित वायलिन वादक व एक पर्वतारोही जिन्होंने एवरेस्ट को फतह किया है और एक मॉडल हैं जो सब्यसाची मुखर्जी, रोहित बल और अन्य की पसंद के लिए रैंप पर चले हैं, इन सब में वैसे तो बहुत कम चीजे कॉमन होगी।
लेकिन कोलकाता में तीनों एक चीज का साझा अनुभव किया है। प्रोफेसर जोनाथन जेविटए न्यूरोआरएक्स के सीईओ व अध्यक्ष ने कहा कि हम यह देखने के लिए प्लेसबो-नियंत्रित परीक्षणों का आयोजन कर रहे हैं कि क्या कॉव.कंट्रोल और ओपनलेबल अध्ययनों में किए गए टिप्पणियों की पुष्टि कोविड-19 संबंधित श्वसन विफलता वाले कम बीमार रोगियों के लिए की जाएगी। हमारी स्वतंत्र डेटा निगरानी समिति एक अंतरिम आचरण करेगी। इन सभी घातक कोरोना वायरस का अनुभव किया है जिससे या तो ये संक्रमित हुए हैं या फिर इनके परिजनों को ये संक्रमण लगा है। इस साझा अनुभव ने अब उन्हें कुछ डॉक्टरों के साथ मिलकर कोविड-19 केयर नेटवर्क लांच करने का लक्ष्य दिया है। जिसका उद्देश्य छूत से संक्रमित लोगों का मार्गदर्शन और परामर्श करना है।