दिल्ली में 50 से ज्यादा की भीड़ बैन
नई दिल्ली। देशभर में सारे स्कूल, कॉलेज, विवि, शॉपिंग मॉल और स्वीमिंग पूल 31 मार्च तक तत्काल बंद करने के मोदी सरकार ने आदेश दिए हैं। वैसे देश में कोरोना वायरस की पहली और दूसरी जांच मुफ्त होगी। दोनों जांच पर सरकार के पांच हजार खर्च होते हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय के विशेष सचिव संजीव कुमार ने ट्वीट के जरिए इसकी जानकारी दी। उन्होंने कहा कि कोरोना की पुष्टि के लिए आवश्यक पहली और दूसरी जांच के लिए किसी से भी कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा। कोरोना की जांच के लिए आवश्यक उपकरणों और सुविधाओं की देश में कोई कमी नहीं है। दिल्ली में लगेंगी मशीनें: मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की अध्यक्षता वाली टास्क फोर्स ने अहम फैसला किया। कोरोना से निपटने के लिए पूरी दिल्ली में हाथ धोने के लिए डिस्पेंसिंग मशीन लगाई जाएगी। सभी डिस्ट्रिक्ट मजिस्ट्रेट और एसडीएम अपने इलाकों में 100 डिस्पेंसिंग मशीन लगाएंगे। नगर निगम के डिप्टी कमिश्नर अपने इलाकों में 300 डिस्पेंसिंग मशीन लगाएंगे।
मार्केट, बस डिपो, बस स्टैंड, ऑटो स्टैंड और हर भीड़भाड़ वाली जगह पर हाथ धोने के लिए डिस्पेंसर लगाए जाएंगे। 50 से ज्यादा की भीड़ पर रोक: दिल्ली के सीएम के मुताबिक, अब किसी भी तरह के कार्यक्रम, प्रदर्शन में 50 से ज्यादा लोग एकत्र नहीं हो पाएंगे। पहले यह संख्या 200 थी। फिलहाल शादी को इससे छूट है। इसके अलावा अब जिम, नाइट क्लब, स्पा को भी 31 मार्च तक बंद कर दिया गया है। केजरीवाल ने लोगों से अपील की है कि अगर हो सके तो शादियों को 31 मार्च से आगे बढ़ा लिया जाए। चार ताजा मामले: महाराष्ट्र में एक के बाद एक कोरोना वायरस के मामले तेजी से सामने आते जा रहे हैं। सोमवार को 4 ताजा मामले सामने आने के साथ ही राज्य में पीडि़तों की संख्या 37 पहुंच गई है। इनमें से 3 केस मुंबई और 1 नवी मुंबई का है।
महिला हॉस्पिटल में भर्ती: मक्का से हजयात्रा करके कोलकाता लौटी बेनीपुकुर की रहने वाली एक महिला को बुखार की वजह से बेलियाघाटा आईडी अस्पताल में एडमिट कराया गया। रविवार सुबह पीडि़ता उस हॉस्पिटल से बाहर जाने की जिद करने लगी। ओडिशा में मिला केस: ओडिशा में भी कोरोना वायरस से जुड़ा एक केस सामने आया है। ओडिशा के हेल्थ-ऐजुकेशन ट्रेनिंग सेंटर के डायरेक्टर डॉ. सीबीके मोहान्ती के अनुसार, राज्य में एक पॉजिटिव केस मिला है। ये व्यक्ति इटली से वापस आया था, जिसके बाद उसने दिल्ली से भुवनेश्वर तक ट्रेन का सफर किया।अधिकारियों ने सभी पर्यटकों से की पुरी छोडऩे की अपील की है। सिनेमा हॉल, जिम, स्विमिंग पूल, शैक्षणिक संस्थान को बंद किया गया। अदालतें बंद नहीं होंगी: सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस एसए बोबडे ने कहा है कि देश में बढ़ते कोरोनावायरस के संकट के चलते अदालतों को पूरी तरह से शटडाउन नहीं किया जा सकता है। वर्चुअल अदालतें जल्द ही शुरू होनी हैं। ऐसे में मौजूदा समय में केवल सीमित शटडाउन ही होगा।