पर्वः 8 अप्रैल तक चैत्र मास

0
369

उज्जैन। हिन्दी पंचाग का पहला माह चैत्र शुरू हो गया है। इस माह में कई महत्वपूर्ण पर्व आएंगे। इसी माह में हिन्दी नववर्ष शुरू होगा। चैत्र माह की नवरात्रि मनाई जाएगी। उज्जैन के ज्योतिषाचार्य पं. मनीष शर्मा के अनुसार जानिए चैत्र माह में कब कौन सी खास तिथि आएगी और उस दिन कौन से शुभ काम किए जा सकते हैं। बुधवार, 10 मार्च से चैत्र माह शुरू हुआ है। होलाष्टक खत्म हो गए हैं। अब मांगलिक कर्म शुरू हो जाएंगे। गुरूवार, 13 मार्च को गणेश चतुर्थी है। इस दिन भगवान गणेश के लिए विशेष पूजा-पाठ करें और व्रत रखें। शनिवार, 14 मार्च को रंग पंचमी है। इसी दिन सूर्य मीन राशि में प्रवेश करेगा, इस वजह से खरमास शुरू होगा। खरमास में मांगलिक कर्म करने से बचने की सलाह दी जाती है।

इस संबंध में मान्यता है कि सूर्यदेव देवताओं के गुरू बृहस्पति की सेवा में रहते हैं। मंगलवार, 17 मार्च को शीतलाष्टमी है। इस दिन ठंडा भोजन करने की परंपरा है। शीतला माता की विशेष पूजा की जाती है। शुक्रवार, 20 मार्च को चैत्र मास के कृष्ण पक्ष की एकादशी है। इसे पापमोचनी एकादशी है। मंगलवार, 24 मार्च को चैत्र मास की अमावस्या है। इस दिन पितरों के लिए विशेष धूप-ध्यान करने की परंपरा है। पवित्र नदियों में स्नान करें और दान-पुण्य करें। बुधवार, 25 मार्च से चैत्र मास की नवरात्रि शुरू हो जाएगी। बुधवार को घट स्थापना होगी। इसी दिन गुड़ी पड़वा मनाई जाती है। नवरात्रि में देवी दुर्गा के नौ स्वरूपों की पूजा की जाती है। इसी दिन से विक्रम संवत् 2077 शुरू होगा। शुक्रवार, 27 मार्च को गणगौर तीज है।

इस दिन देवी पार्वती के लिए व्रत-उपवास किया जाता है। शनिवार, 28 मार्च को विनायकी चतुर्थी है। शनिवार को गणेशजी के साथ ही शनिदेव का भी विशेष पूजन करें। बुधवार, 1 अप्रैल को दुर्गाष्टमी है। इस दिन कुलदेवी की विशेष पूजा की जाती है। गुरूवार, 2 अप्रैल को श्रीराम नवमी है। इस तिथि पर श्रीराम का जन्मोत्सव मनाया जाता है। इस दिन श्रीरामचरित मानस की जयंती भी मनाई जाती है। शनिवार, 4 अप्रैल को कामदा एकादशी है। इस दिन भगवान विष्णु के लिए व्रत रखा जाता है। विष्णुजी के अवतारों की आराधना की जाती है। सोमवार, 6 अप्रैल को महावीर जयंती मनाई जाएगी। बुधवार, 8 अप्रैल को हनुमानजी का जन्मोत्सव मनाया जाएगा। इस दिन सुंदरकांड या हनुमान चालीसा का पाठ करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here