दीन में आस्था ने चैन लिया छीन

0
336

अफगानिस्तान में फ़ौज के तालिबान के सामने हथियार डालते ही तालिबान की बर्बरता की तस्वीरें सामने आने लगे हैं। तालिबान ने बामियान में हजारा समुदाय के नेता अब्दुल अली मजारी के स्टेचू को उखाड़ दिया। यह वही जगह तालिबान ने 20 साल पहले अपने पिछले शासन में बुद्ध की प्रतिमा को बारूद से उड़ा दिया था। महिलाओं पर ज्यादती होने लगी है। तालिबान के प्रतिनिधि ने घोषणा की है कि उनकी सरकार शरीयत के हिसाब से चलेगी। अफगानिस्तान फौज तालिबान से काफी ज्यादा तादाद में थी । वह अमरीका द्वारा ट्रेंड सेना थी। संगठित सेना थी। उसके पास आधुनिक अस्त्रशस्त्र थे, किंतु मनोबल ना होने के कारण उसने अपने से कम संया में आतंकवादियों के सामने हथियार डाल दिए। अगर वह कुछ हौसलों से काम लेती , बहादुरी दिखाती, लडऩे का बूता रखती तो हालात बदल सकते थे। अफगान फ़ौज ने जिस तरह से एकदम पूरी तरह समर्पण किया, उससे एक बात साफ हो गई कि उसकी आस्था अपनी सरकार में नहीं थी। उसकी आस्था दीन इस्लाम के प्रति जेहादी स्तर तक है।

इस तरह से तालिबान के सामने हथियार डाल देना ,यह भी स्पष्ट करता है, कि अफगानिस्तान सैनिकों के सामने धर्म पहले है और देश,देशवासी बाद में। पूरी दुनिया ने अफगानिस्तान के विकास में बहुत बड़ा योगदान किया । वहां के लोगों के लिए विकास के रास्ते खोले। सड़क , बिजलीघर, डेम बंदरगाह बनाएं ,लेकिन वहां के धार्मिक कट्टरवाद में उस सबको एक झटके में लात मार दी और धार्मिक कट्टरता को स्वीकार किया। यह कहा जा रहा है कि अमेरिका के सेना हटाने का आदेश से वहां के हालात बदले,पर ये भी देखना होगा कि जिनमें खुद लडऩे का बूता न हो,उन्हें कब तक सहारा देकर खड़ा किया जाता। कब तक उन्हें बैसाखी के सहारे खड़ा रखा जाता। एक न एक दिन तो ऐसा होना ही था। अफगान फ़ौज में शामिल जवानों के परिवार होंगे,उन्हें उनके बारे में सोचना था।उन्हें अपनी बेटियों, बहनों और परिवार की महिलाओं के लिए लडऩा था,किंतु उन्होंने तालिबान के सामने हथियार डाल कर ये बता दिया कि उन्हें इन सब से कुछ लेना देना नहीं। दीन में जो कहा गया है, वही उनके लिए सब कुछ है।

फौज ने भले ही तालिबान के सामने हथियार डाल दिये हों, घुटने टेक दिए हों लेकिन वहां से ऐसे संदेश, ऐसी तस्वीरें आ रही हैं, जो यह बताती है कि वहां की जनता और महिलाओं ने हार नहीं मानी। वह अपने अधिकारों के लिए अब भी संघर्ष कर रही है। काबुल में पांच महिलाओं ने अपने हक की बहाली के लिए प्रदर्शन किया। तालिबान उनसे घर के अंदर जाने को कहते रहे लेकिन वह नहीं गई । प्रदर्शन जारी रखा । तालिबान की बर्बरता की तस्वीरें सामने आने के बावजूद वही अभी भी कुछ लोग ऐसे भी हैं जो आज भी बहादुरी से तालिबान का विरोध कर रहे हैं। उधर जलालाबाद में तालिबान का विरोध हो रहा है । वहां जनता अफगानिस्तान का झंडा लेकर सड़कों पर उतर आई।

वह मांग कर रही थी कि अफगानिस्तान के ध्वज को राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाया जाए। पाकिस्तान की सीमा से लगे खोस्त प्रांत में लोगों ने झंडा लेकर प्रदर्शन किया।ये छुटपुट है लेकिन है, ये बड़ी बात है। बंदूक थामें खड़े सिरफिरों, जिहादियों के सामने खड़े होना भी गर्व की बात है। इतना सब होने के बाद भी निराश होने की बात नहीं है। पिछले 20 साल में अमरीका समेत दुनिया के देशों में अफगानिस्तान में जो किया शायद ऐसे ही बर्बाद नहीं होगा । 20 साल में युवक, युवतियों के शिक्षा के रास्ते खुले । कॉलेज यूनिवर्सिटी बनी। इंटरनेट आया। इनके बीच से पढ़े-लिखे आगे बढ़े युवक ? युवतियां उम्मीद है, ऐसे ही खामोश होकर घर पर नहीं बैठ जाएगी। उम्मीद है यहां से फिर रोशनी नजर आएगी । नई दुनिया में जाने के रास्ते खुलेंगे, फिर बदलाव की बयार आएगी।

अशोक मधुप
(लेखक वरिष्ठ पत्रकार हैं ये उनके निजी विचार हैं)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here