जगदगुरू शंकराचार्य स्वरूपानंद सरस्वती के सानिध्य में संत समागम कल

0
814

मेरठ। जगदगुरू शंकराचार्य स्वरूपानंद सरस्वती जी के सानिध्य में एक भव्य संत समागम नरसिंहपुर जिले के झोतेश्वर में आयोजन किया जाने वाला है। यह आयोजन 15 मार्च, रविवार को निश्चित किया गया है। जगदगुरू शंकराचार्य के निजी सचिव श्री सुद्रानंद ब्रहचारी ने एक विशेष बातचीत में इस भव्य आयोजन की सूचना दी। उन्होंने यह भी बताया कि इस आयोजन में बड़े बड़े साधु संत, महात्माओं तथा हजारों लाखों की संख्या में लोगों के पहुंचने की उम्मीद है, जिसको ध्यान में रखकर हर तरीके का प्रबंध किया गया है। उन्होंने यह भी बताया कि इस तरह का समागम बार-बार नहीं होता। लिहाजा तो अधिक से अधिक लोग इसमें जगदगुरू शंकराचार्य के दर्शन तथा आशीर्वाद के लिए उपस्थित होंगे। इसी को ध्यान में रखते हुए तथा दूर दराज में रहने वाले भक्त इस संत समागम का सीधा प्रसारण सुभारती टीवी पर देखकर पुण्य लाभ कमा सकते हैं। सुभारती टीवी टाटा स्काई 1082, एयरटेल 698 के साथ-साथ 9 अन्य प्लेटफार्म पर देखा जा सकता है। जैसा आपका पता है कि सुभारती टीवी विश्व के किसी भी कोने में यू-टयूब, फेसबुक, वेबसाइट पर देखा जा सकता है। इसके लिए एक्सिस करें subhartimedia.com और हमारे यू टयूब चैनल subhartitv तथा फेसबुक पर भी फोलो कर सकते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here