🙏🏻🙏🏻 जिस प्रकार 🏞️नदी में स्नान करने से शरीर के मैल धुल जाते हैं। नदी उस मैल को महासागर में उड़ेल देती है, महासागर में यह सब समा जाता है। उसी प्रकार मानव में व्याप्त काम,क्रोध, लोभ, मोह, अहंकार जैसी विकृति का मैल राम कथा एवं श्रीमद्भागवत जैसी कथाओं को सुनकर धुल जाता है। पूरे 🌎विश्व की यह एक परीक्षा की घड़ी है। 🕉️महादेव राम-कृष्ण और अनेकों अवतार हमें इस भव सागर को पार करने का रास्ता दिखाते हैं। जरूरत है उनके आदर्शों को जानना और उसका पालन करना ।
📺 सुभारती चैनल से जुड़ें और देखें दिनभर इन पांच विकारों पर विजय प्राप्त करने का मार्गदर्शन । जिनमें कुछ मुख्य कार्यक्रमः- प्रातः पांच बजकर पचपन मिनट पर सर्वरोग नाशिनी माता शीतला जी की 🪔 आरती वाराणसी से । सुबह ग्यारह बजे 🌷श्री मारूति नंदन जी महाराज🌷 की अमृत वाणी में श्रीमद्भागवत कथा पीलीबंगा राज्स्थान। सायं तीन बजे 🌷श्री राघवशरण जी महाराज🌷 श्रीरामकथा फतेहनगर राजस्थान से । साढ़े तीन बजे श्रीमद्भागवत 🌷श्री राजेन्द्राचार्य जी महाराज🌷 बद्रीनाथ धाम । सायं चार बजे 🌷श्री अतुल कृष्ण जी महाराज🌷 खरसिया छत्तीसगढ़ । रात साढ़े आठ बजे 🌷श्री मुकेशानन्द जी महाराज🌷 प्रेमधाम लुधियाना। रात दस बजे ध्यानयोग 🌷श्री कमलेश्वरानन्द जी महाराज🌷 मुंबई। इन सब कथाओं के अलावा आपके जीवन से सम्बन्धित आयुर्वेद, ज्योतिष, टैरोकार्ड और बहुत कुछ ……🙏🏻🙏🏻