श्रीहनुमद् जन्म महोत्सव : 27 अप्रैल, मंगलवार को

0
422

मंगल के दिन श्रीहनुमान जयन्ती का अनुपम संयोग श्रीहनुमद् आराधना से होगी सर्वमनोकामना पूर्ण

हनुमान जी का जन्म महोत्सव वर्ष में दो बार मनाने की पौराणिक मान्यता है। प्रथम चै । शुक्लपक्ष की पूर्णिमा तिथि तथा द्वितीय कार्तिक कृष्णपक्ष की चतुर्दशी तिथि के दिन मनाया जाता है। हनुमान जयन्ती के पर्व पर श्रीहनुमानजी की भक्तिभाव, श्रद्धा व आस्था के साथ पूजा-अर्चना करने का विधान है। प्रख्यात ज्योर्तिविद् श्री विमल जैन ने बताया कि इस बार चै। शुक्लपक्ष की पूर्णिमा तिथि सोमवार, 26 अप्रैल को दिन में 12 बजकर 45 मिनट पर लगेगी, जो कि मंगलवार, 27 अप्रैल को दिन में 9 बजकर 02 मिनट तक रहेगी। व्रत की पर्णिमा का अनष्ठान सोमवार 26 अप्रैल को, जबकि स्नान-दान मंगलवार, 27 अप्रैल को होगा। श्रीहनमान जयन्ती का पावन पर्व मंगलवार, 27 अप्रैल को हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा। मंगलवार के दिन हनुमान जयन्ती होने से यह पर्व और भी शुभ पुण्य फलदायी हो गया है। इस दिन व्रत उपवास रखकर श्रीहनुमान जी की पूजा-अर्चना करने से जीवन में सुख, समृद्धि, खुशहाली बनी रहती है।

पौराणिक मान्यता-ज्योतिषविद् श्री विमल जैन जी ने बताया कि श्रीहनुमान जी के विराट स्वरूप में इन्द्रदेव, सूर्यदेव, यमदेव, ब्रह्मदेव, विश्वकर्मा जी एवं ब्रह्मा जी की शक्ति समाहित है। शिवमहापुराण के अनुसार पृथ्वी, जल, वायु, आकाश, सूर्य, चंद्रमा, अग्नि व यजमान-ये आठ रूप शिवजी के प्रत्यक्ष रूप बतलाए गए हैं। श्रीहनुमान जी ब्रह्म स्वरूप भगवान शिव के ग्यारहवें अंश के रुद्रावतार भी माने गये हैं। श्रीहनुमान जी को अमरत्व का वरदान प्राप्त है। ज्योतिषविद् श्री विमल जैन जी ने बताया कि एकाक्षर कोश के मतानुसार हनुमान शब्द का अर्थ है-‘ह’ शिव, आनन्द, आकाश एवं जल। ‘नु’ पूजन और प्रशंसा। ‘मा’ श्रीलक्ष्मी और श्रीविष्णु। ‘न’ बल और वीरता। भक्त शिरोमणि श्रीहनुमान जी अखण्ड जितेन्द्रियता, अतुलित बलधामता, ज्ञानियों में अग्रणी आदि अलौकिक गुणों से सम्पन्न होने के कारण देवकोटि में माने जाते हैं। पूजा का विधान-ज्योतिषविद् श्री विमल जैन जी ने बताया कि प्रात: ब्रह्म मूहूर्त में अपने आराध्य देवी-देवता की पूजाअर्चना करके व्रत का संकल्प लेना चाहिए तथा श्रीहनुमान जी के विग्रह को चमेली के तेल या शुद्ध देशी घी एवं सिन्दूर से शृंगारित करके विभिन्न पुष्पों व तुलसी दल की माला से सुशोभित करना चाहिए। नैवेद्य में बेसन व बूंदी का लड्डू, पेड़ा एवं अन्य मिष्ठान्न व भीगा हुआ

चना, गुण तथा नारियल एवं ऋतुफल आदि अर्पित कर तत्पश्चात् धूप-दीप के साथ उनकी विधि-विधानपूर्वक पूजाअर्चना करके श्रीहनुमानजी की आरती करनी चाहिए। भगवान श्रीहनुमानजी की विशेष अनुकम्पा प्राप्त करने के लिए ‘ॐ श्री हनुमते नमः’ मना का जप तथा राशि जागरण करना चाहिए। उनकी महिमा में विभिन्न स्तुतियां, श्री हनुमान चालीसा, श्री सुंदरकांड, श्री हनुमत् सहस्रनाम, श्रीरामचरित मानस का पाठ करना चाहिए। साथ ही श्रीहनुमानजी से सम्बन्धित मंगों का जप आदि करना लाभकारी रहता है। आज के दिन व्रत रखकर भगवान श्री हनुमान जी की विशेष कृपा प्राप्त की जा सकती है। विशेष-जिन्हें जन्मकुण्डली के अनुसार शनिग्रह की दशा, महादशा अथवा अन्तर्दशा का प्रभाव हो तथा शनिग्रह की अद्वैया या साढ़ेसाती का प्रभाव हो, उन्हें आज के दिन व्रत रखकर श्रीहनुमानजी की विशेष पूजा-अर्चना करनी चाहिए। आज के दिन व्रत रखने से भगवान श्री हनुमान जी की विशेष कृपा तो मिलती ही है साथ ही रोगों से छुटकारा एवं संकटों का निवारण भी होता है जैसा कि श्रीहनुमान चालीसा में वर्णित है-संकट कटै मिटै सब पीरा। जो सुमिरै हनुमत बलवीरा॥ऐसी मान्यता है कि श्रीहनुमान जी अपने भक्तों को शुभ मंगलकल्याण का आशीर्वाद प्रदान करते हैं जिससे उनके जीवन में सुख-समृद्धि का सुयोग बना रहता है।

ज्योर्तिविद् श्री विमल जैन

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here