केवल अपनी कमी को तलाश करें

0
1051

ईश्वर नित नई खुशियां हमारी झोली में डालते हैं परन्तु हमें अपनी गठरी पर निगाह डालने की फुर्सत ही नहीं है, यही सबकी मूलभूत समस्या है। जिस दिन से इंसान दूसरे की ताकझाख बंद कर देगा उस क्षण सारी समस्या का समाधान हो जाऐगा। अपनी गठरी टटोलें! जीवन में सबसे बड़ा गूढ़ मंत्र है स्वयं को टटोले और जीवन-पथ पर आगे बढ़े सफलताये आप की प्रतीक्षा में है। इस बारे में एक लघु कथा कुछ यूं है कि दो आदमी यात्रा पर निकले! दोनों की मुलाकात हुई, दोनों का गंतव्य एक था तो दोनों यात्रा में साथ हो चले। सात दिन बाद दोनों के अलग होने का समय आया तो एक ने कहा, भाई साहब! एक सप्ताह तक हम दोनों साथ रहे क्या आपने मुझे पहचाना।

दूसरे ने कहा, नहीं, मैंने तो नहीं पहचाना। पहला यात्री बोला, महोदय मैं एक नामी ठग हूं परन्तु आप तो महाठग हैं। आप मेरे भी गुरू निकले। दूसरे यात्री बोला, कैसे? पहला यात्री, कुछ पाने की आशा में मैंने निरंतर सात दिन तक आपकी तलाशी ली, मुझे कुछ भी नहीं मिला। इतनी बड़ी यात्रा पर निकले हैं तो क्या आपके पास कुछ भी नहीं है? बिल्कुल खाली हाथ हैं। दूसरा यात्री, मेरे पास एक बहुमूल्य हीरा है और थोड़ी-सी रजत मुद्राएं भी है। पहला यात्री बोला, तो फिर इतने प्रयत्न के बावजूद वह मुझे मिले क्यों नहीं? दूसरा यात्री बोला कि मैं जब भी बाहर जाता, वह हीरा और मुद्राएं तुम्हारी पोटली में रख देता था और तुम सात दिन तक मेरी झोली टटोलते रहे।

अपनी पोटली संभालने की तुमने कभी जरूरत ही नहीं समझी। तो फिर तुम्हें कुछ मिलता कहां से! अब ठग अपनी भूल पर काफी पछता रहा था। इस कहानी का सार यह है कि आदमी जिसकी तलाश करता है वह उसके बेहद करीब होता है लेकिन पापी नजरों से ओझल होती है। हमें यदि धन की लालसा रखनी होती है तो हमे केवल ईश्वर से ही मांगना चाहिए। वह ही हमारी इच्छाओं को पूर्ण करता है। यदि हम मनुष्य से पाने की इच्छा रखते हैं तो वह पाप का मार्ग होता है जिस पर चलकर धन तो प्राप्त कर सकते हैं लेकिन उसके साथ हम पाप भी कमा रहे हैं।

एम. रिजवी मैराज

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here