लोगों की नसों में घुसा है नशा

0
455

दुनिया भर में विश्व तंबाकू निषेध दिवस मनाया गया है। जहां तक हमारा सवाल है तो भारत में नशा लोगों की नसों में घुसा है। तंबाकू के शौकीन काफी संख्या में पाए जाते हैं। लॉकडाउन में तंबाकू पर प्रतिबंध होने के बाद भी लोग इसका उपयोग कर रहे हैं। बाजार से कई गुना अधिक दाम चुका कर तंबाकू का सेवन किया जा रहा है। कच्ची तंबाकू का खैनी के रूप में जबकि पकी का जर्दा और सूखा बनाकर गांव- देहात में हुका के रुप में भी प्रयोग किया जाता है। बुजुर्गों से अधिक इस नशे की युवा पीढ़ी शौकीन है। जर्दे के डिबे पर कैंसर की वैधानिक चेतावनी होने के बाद भी लोग बेझिझक उपयोग करते हैं। जबकि कोरोना में सरकार ने इस पर प्रतिबंध लगा रखा है। तंबाकू निकोसियाना जाति के पौधे की पत्तियां हैं। इसका प्रयोग विश्व भर में सबसे ज्यादा किया जाता है। भारत में तंबाकू 1608 में पुर्तगाल से आया, मुगल शासक जहांगीर ने 1617 में तंबाकू पर रोक लगा दी थी।

भारत विश्व के कुल तंबाकू का लगभग 8 फीसद उत्पादन करता है। दुनिया में उत्पादन के दृष्टि से भारत चीन के बाद दूसरे स्थान पर है। जबकि निर्यात में छठे स्थान पर है। तंबाकू वर्तमान समय में किसी न किसी रूप में दुनिया के प्रत्येक देशों में पाया जाता है। दुनिया भर में तंबाकू की 65 किस्में पाई जाती है। विश्व स्वास्थ्य संगठन के अनुसार हर वर्ष गैर संचारी रोग कैंसर, मधुमेह, सांस की बीमारी, त्वचा की बीमारी, हृदय रोग से मरने वालों की संख्या 38 लाख है। जिसमें तंबाकू की अहम भूमिका निभाती है। एक अनुमान के अनुसार पूरी दुनिया में प्रति 6 सेकंड पर एक व्यति की मौत का कारण तंबाकू बनती है। भारत में तंबाकू सेवन करने वालों की संख्या लगभग 27 करोड़ है। आंकड़ों के अनुसार भारत में हर दिन लगभग 2700 लोगों के मृत्यु का कारण तंबाकू बनती है। ग्लोबल एडल्ट तंबाकू सर्वेक्षण 2016-17 के अनुसार भारत में 42.47 फीसद पुरुष तथा 12.24 फीसद महिलाएं तंबाकू का प्रयोग करते हैं।

सेकेंड हैंड स्मोकिंग भी इस दौर में जानलेवा साबित हो रहा है। सेकेंड हैंड स्मोकिंग यानी जिसमें व्यक्ति स्वयं धूम्रपान नहीं करता किंतु उसके परिवार के सदस्य एवं आसपास के लोगों द्वारा धूम्रपान करने के कारण सांस के माध्यम से धूम्र ग्रहण करते हैं। इसे ‘पैसिव स्मोकिंग’ परोक्ष धूम्रपान के नाम से भी जानते हैं। सिगरेट और बीड़ी पीने वाले जो धुआं छोड़ते हैं उसमें सामान्य हवा की अपेक्षा तीन गुना ज्यादा निकोटीन 50 गुना अमोनिया पाया जाता है। डा.मनोज के अनुसार जो लोग धूम्रपान करते हैं उसका प्रभाव उनकी सांसों में 24 घंटों के बाद भी बना रहता है। इनके बच्चों में ‘सेकंड हैंड स्मोकिंग’ के कारण दिल का दौरा पडऩे या स्ट्रोक का खतरा बहुत अधिक रहता है। ‘सेकेंड हैंड स्मोकिंग’ के कारण महिलाओं में बांझपन का भी खतरा बढ़ जाता है। भारत में तंबाकू कई प्रकार से उपयोग में लाई जाती है जिसमें तंबाकू वाला पान, पान मसाला, तंबाकू, सुपारी व बुझे हुए चूने का मिश्रण, मैनपुरी तंबाकू, मावा, खैनी चबाने योग्य तंबाक, सनस, गुल, बज्जर, गुढाकू, क्रीमदार तंबाकू पाउडर, तंबाकू युत पानी, बीड़ी सिगरेट, सिगार, चैरट, चुट्टा, घुमटी, पाइप, हुकली, चिलम, हुका में किया जाता है।

तंबाकू के दुष्प्रभाव से गुर्दे की बीमारी, नेत्र रोग, सांस की समस्याएं, दांतों की समस्या, मसूड़ों की समस्या, संधि शोथ, आंतों में सूजन, स्तंभन रोग, त्वचा रोग, विभिन्न प्रकार के कैंसर, उच्च रक्तचाप और दमा जैसी बीमारियाँ होती हैं। महिलाएँ अगर गर्भवती हैं तो उनकी सेहत पर इसका सबसे बुरा प्रभाव आने वाले बच्चे पर पड़ता है। जिसमें गर्भ के दौरान रक्त स्राव, समय से पूर्व बच्चे का जन्म, मृत बच्चे का जन्म, प्लेसेंटा संबंधी गड़बड़ी, जन्म के समय बच्चे के अंगुलियों का टेढ़ा होना प्रसव में जटिलता जैसी समस्या उत्पन्न होती है। दुनिया इस वत कोरोना जैसी महामारी से जूझ रहीं है। लाखों लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। इसमें तम्बाकू सेवन भी अहम भूमिका निभा रहा है। डा.मनोज के अनुसार तंबाकू के उपयोग से श्वसन संबंधी अनेक बीमारियां होती हैं। डल्यूएचओ के अनुसार जो लोग तंबाकू का सेवन करते हैं उनमें कोविड-19 का संक्रमण अधिक तेजी से फैलता है।

क्योंकि तंबाकू का उपयोग करने वालों का फेफड़ा अपेक्षाकृत कमजोर होता है। जिससे इस तरह के व्यतियों में न केवल कोरोना के संक्रमण का खतरा अधिक होता है बल्कि फेफड़ा कोरोना वायरस व उससे जुड़ी बीमारियों से लडऩे में भी सक्षम नहीं होता है। तंबाकू हृदय रोग, कैंसर, स्वसन तंत्र की बीमारियां, उच्च रतचाप, मधुमेह इत्यादि से कोरोना से संक्रमित व्यक्ति तंबाकू का उपयोग करके यदि असुरक्षित रूप से इधर-उधर थूकता है तो इससे अन्य लोगों के संक्रमण का खतरा अधिक बढ़ जाता है। योंकि तंबाकू चबाने से मुंह में अधिक लार बनता है जिसके कारण ऐसे व्यक्ति इधर-उधर थूकने के लिए बाध्य होते हैं। इस लिए सरकार ने सार्वजनिक स्थान या भीड़भाड़ वाले इलाकों में थूकने दंडनीय अपराध में शामिल किया है। तंबाकू की लत से पीडि़त व्यक्ति को निजात दिलाई जा सकतीं है। ‘निकोटीन गम’ चबाना एक सामान्य उपाय है। यह तंबाकू लेने के तीव्र इच्छा को दूर करने में प्रभावशाली होता है।

प्रभुनाथ शुल
(लेखक वरिष्ठ पत्रकार हैं ये उनके निजी विचार हैं)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here