आपको जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं। आपका जन्मतिथि 16 सितम्बर है। अंक ज्योतिष के अनुसार आपकी जन्मतिथि का स्वामी ग्रह केतु है। आपका जन्मांक मीन राशि के अन्तर्गत आता है। इस माह का अधिपति ग्रह बुध है। आप बुध एवं केतु ग्रह के प्रभाव में आजीवन रहेंगे। आप में अतीन्द्रिय ज्ञान की अद्भुत क्षमता होगी। आपके विचार प्रयत्नशील रहेंगे। आप जो भी निर्णय लेंगे स्वतंत्र एवं निष्पक्ष लेंगे। आप कल्पनाशील एवं महत्वकांक्षी प्रवृत्ति के व्यक्ति होंगे। आप जब भी कोई कार्य करेंगे पूरी जानकारी हासिल करने के पश्चात ही उसमें हाथ डालेंगे। राजनैतिक-समाजिक क्रिया कलापों में भी आपकी अभिरुचि रहेगी। आप दार्शनिक व अध्यात्मिक प्रकृत्ति के होंगे। आप किसी भी कार्य को कुछ नये तरीके से करने की कोशिश करेंगे। आप छोटी-छोटी समस्याओं को महत्व नहीं देंगे। अध्ययन की ओर आपका विशेष झुकाव रहेगा। जो भी व्यक्ति एक बार आप से मिल लेगा वह कभी आपको भूल नहीं पायेगा। आपका जन्मसम्पर्क विस्तृत होगा। किन्तु परिजनों से आपको असहयोग प्राप्त होगा। आप आमोद-प्रमोद में व्यर्थ का समय नष्ट नहीं करेंगे। आपकी स्रमण शक्ति श्रेष्ठ होगी। आपका वैवाहिक जीवन सुखद रहेगा। जोखिम भरे कार्यों में आप विशेष रूचि लेंगे। कठिनाइयों की निवृत्ति हेतु आप नियमित रूप से देव अर्चना करें। अपने दैनिक जीवन में गुलाबी रंग का प्रयोग अधिकतम करें। केतु ग्रह से सम्बन्धित वस्तुओं का दान भी करें। केतु यन्त्र धारण करें। सुख-समृद्धि के लिए रत्न या उपरत्न तथा यन्त्र विधि-विधानपूर्वक धारण करें।
आपके लिए अनुकूल :-
मन्त्र – ऊँ कें केतवें नमः मास – जनवरी, मार्च एवं अगस्त
व्रत – मंगलवार वर्ष – 7, 16, 25, 34, 43, 52, 61, 70
दिन – रविवार, सोमवार एवं बुधवार रंग – गुलाबी एवं नीला
दिनांक – 7, 16, 25 जन्मरत्न – सहसूनिया
अंक – 1, 2, 7 उपरत्न – लाजवर्त
प्रत्येक वर्ष का बेहतर समय – 21 जून से 25 जुलाई