वाराणसी में 23 अप्रैल को नव भारत निर्माण समिति की ओर से पहली बार गोमती देवी उत्कृष्टता पुरस्कार 2022 समारोह का आयोजन किया जा रहा है जिसके तहत कई नामचीन हस्तियों को चुना गया है। इस समारोह का आयोजन रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर में किया जाएगा। यह पुरस्कार शिक्षा,साहित्य, कला-संस्कृति, साइंस एंड टेक्नोलॉजी, इंजीनियरिंग-मेडिसिन, बिजनेस, उद्यमिता, जनसेवा, समाज सेवा, स्पोर्ट्स, योग, वैलनेस और महिला सशक्तिकरण के लिए दिया जाएगा साथ ही लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड भी इस दौरान दिया जाएगा काशी और पूर्वांचल क्षेत्र के 11 महान विभूतियों, जिन्होंने काशी में रहकर, काशी से जुड़कर, राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपना योगदान दिया है। उन्हें काशी रत्न सम्मान 2022 से सम्मानित किया जाएगा।
संस्था के सचिव बृजेश सिंह ने बताया कि वाराणसी के रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर में इस आयोजन में श्री बृजेश पाठक, माननीय उपमुख्यमंत्री उ.प्र. , श्री महेंद्रनाथ पाण्डेय माननीय केंद्रीय मंत्री भारी उद्योग, भारत सरकार एवं डॉ. राजकुमार रंजन सिंह माननीय विदेश शिक्षा राज्यमंत्री भारत सरकार की गरिमामयी उपस्थिति होगी। छह सदस्यीय जूरी कमेटी ने इन सभी हस्तियों का चयन किया है।
गोमती देवी उत्कृष्टता पुरस्कार से जिन्हें सम्मानित किया जाएगा। शिक्षा, साहित्य, कला एवं संस्कृति में प्रो. डॉ. सीमा सिंह, कुलपति, उत्तर प्रदेश राजर्षि टण्डन ओपन यूनिवर्सिटी, इलाहाबाद, प्रयागराज. साइंस एंड टेक्नोलॉजी, इंजीनियरिंग एंड मेडिसिन पद्मश्री श्री चंद्रशेखर सिंह, कृषि क्षेत्र में योगदान. व्यवसाय एवं उद्यमिता विकास में डॉ एके अग्रवाल, चेयरमैन, रिवर इंजीनियरिंग प्राइवेट लिमिटेड, नोएडा-ग्रेटर नोएडा गौतमबुद्ध नगर। इंडस्ट्रलिस्ट, टेक्नोक्रेट, मैनेजमेंट प्रोफेशनल, लेखक, अकादमिक, समाजसेवी, लोक सेवा और समाज कार्य के लिए विकास वैभव, आईपीएस विशेष सचिव, गृह विभाग, बिहार सरकार। पुलिसिंग में उत्कृष्ट योगदान और सामाजिक जागरूकता और प्रेरणा के लिए की राष्ट्रनिर्माण की मुहिम उल्लेखनीय है. वहीं स्पोर्ट्स, योग, और वेलनेस के लिए श्री विशेष भृगुवंशी, कप्तान, भारतीय बॉस्केटबॉल टीम। इसके अलावा स्त्री सशक्तिकरण के लिए सुश्री सुतापा सान्याल, पूर्व डीजीपी उत्तर प्रदेश वहीं लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड के लिए प्रोफेसर कीर्ति सिंह कृषि के लिए चुना गया है।
इसके दो सत्र होंगे। प्रथम सत्र सायं 3 बजे से 6 बजे तक, जिसमें अभिनंदन, सम्मान समारोह एवं पुरस्कार वितरण किया जाएगा और द्वितीय सत्र में जो 6.30 बजे से रात्रि 9.30 बजे तक है उसमें काव्य संगम, कवि सम्मेलन एवं मुशायरा आयोजित किया गया है। जिसमें विख्यात कवि पं. हरेराम द्विवेदी, अंजुम रहबर, मदन मोहन दानिश, गजेंद्र सोलंकी, मनीष शुक्ला, महेश गर्ग बेधड़क, अंकिता सिंह, अमन अक्षर, डॉ. भावना श्रीवास्तव, मनीष बादल, चॉंदनी पाण्डेय, डॉ. अतुल बाजपेयी अपनी रचनाएं प्रस्तुत करेंगे।
विस्तृत सूचना तथा अन्य किसी भी प्रकार की जानकारी के लिए संपर्क करें श्री बृजेश सिंह सचिव, नवभारत निर्माण समिति, वाराणसी, मो0नं0 9918700406, 7860123456,
प्रवेश पास के लिए संपर्क करें www.navbharatnirman.org
इस भव्य गोमती देवी उत्कृष्टता पुरस्कार ‘‘काशी रत्न अलंकरण समारोह 2022’’ एवं कवि सम्मेलन और मुशायरे का विशेष प्रसारण सुभारती टीवी पर 1 मई, सांय 5 बजे से रात्रि 8 बजे तक किया जाएगा।