आपको जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएँ। आपका जन्म तारीख 27 अक्टूबर है। अंक ज्योतिष के अनुसार आपकी जन्मतिथि का अधिष्ठाता ग्रह मंगल है। आपका जन्मांक मेष व वृश्चिक राशि के अन्तर्गत आता है। इस माह का अधिपति ग्रह शुक्र है। आप शुक्र एवं मंगल ग्रह के पूर्ण प्रभाव में आजीवन रहेंगे। आपका व्यक्तित्व दृढ़ता और साहस का प्रतीक होगा। प्रदर्शन की भावना आपमें विशेष रूप से विद्यमान रहेगी। आप जो भी कार्य करेंगे। स्वतन्त्र रूप से कार्यशील रहेंगे। आप अपने जीवन में अनुशासन को ज्यादा महत्व देंगे। आप स्वाभिमानी होंगे। आप हर परिस्थितियों में सामान्य रहेंगे। अत्यधिक उतावलापन आपकी प्रमुख कमजोरी होगी। आप उच्च आदर्शों के लिए कार्यशील रहेंगे। लोग स्वतः आपके व्यक्तित्व से प्रभावित होकर आपके सम्पर्क में आ जायेंगे। आपका दाम्पत्य जीवन अनुकूल नहीं कहा जा सकता। कलात्मक कृत्यों में आपकी रुचि रहेगी। आप आधुनिकता व संगीत प्रेमी होंगे। विपरीत कार्यों से आप तुरन्त निराश हो जायेंगे। आप अपने शत्रुओं के प्रति कठोर रुख अपनायेंगे। मार्ग निर्देशन के क्षेत्र में आप अग्रणी रहेंगे। राजनैतिक व सामाजिक गतिविधियों में आपकी रुचि रहेगी। जीवन में अनुकूलता हेतु अपने कुल देवी-देवता की अराधना नियमित रूप से करें। अपने दैनिक जीवन में लाल रंग का प्रयोग अधिकतम करें। मंगलवार के दिन गुड़ व मिठाई ग्रहण करें साथ ही दान में देवें। समाज सेवा निःस्वार्थ भाव से करें। सुख-समृद्धि व सफलता के लिए रत्न या उपरत्न तथा यन्त्र विधि-विधानपूर्वक धारण करें।
आपके लिए अनुकूल :-
मन्त्र : ॐ अं अंगारकाय नमः मास : फरवरी, जून एवं नवम्बर
व्रत : मंगलवार वर्ष : 9, 18, 27, 36, 45,54, 63,72
दिन : सोमवार, मंगलवार एवं गुरुवार रंग : लाल एवं नारंगी
दिनांक : 9, 18, 27 जन्मरत्न : मूंगा
अंक : 1, 3,6 उपरत्न : लाल अकीक
प्रत्येक वर्ष का बेहतर समय-15 मार्च से 14 अप्रैल, 31 अक्टूबर से 14 नवम्बर