19 जुलाई का पंचाग

0
328

Aaj Ka Panchang आज का पंचांग 19 जुलाई : देखें आज के शुभ और अशुभ मुहूर्त

आषाढ़ शुक्ल पक्ष दशमी रात 06 बजकर 58 मिनट के उपरांत एकादशी तिथि हो जाएगी. आइये जानते हैं ज्योतिर्विद दैवज्ञ डॉ श्रीपति त्रिपाठी से आज 19 जुलाई के पंचांग के जरिए आज की तिथि का हर एक शुभ मुहूर्त व अशुभ समय…

चौघड़िया
प्रातः:06:00 से 07:30 अमृत

प्रात:07:30 से 09:00 तक काल

प्रातः 09.00 से 10.30 तक शुभ

प्रातः10:30 से 12:00 रोग

दोपहरः 01.30 से 03.00 तक उद्वेग

शामः 03.00 से 04.30 तक चर

शामः 04.30 से 06.00 तक लाभ

उपाय
प्रतिदिन सुबह और शाम घर में संध्यावंदन के समय कर्पूर जरूर जलाएं।

आराधनाः“ऊँ जयन्ती मङ्गलाकाली भद्रकाली कपालिनी।दुर्गा क्षमा शिवा धात्री स्वाहा स्वधा नमोऽस्तुते”।।

खरीदारी के लिए शुभ समयः शामः 04.30 से 06.00 तक अमृत।

उपायः गुड़ खाकर पानी पीकर कार्य आरंभ करें।

आराधनाःभगवान शंकर जी की आराधना करें।

राहु काल: 07.30 से 9:00 तक.

दिशाशूल-पूर्व एवं अग्नेय

।।अथ राशि फलम्।।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here