27 सितंबर का पंचांग

0
496
आज का पंचांग
आज का पंचांग

🌞 ~ आज का हिन्दू पंचांग ~ 🌞
⛅ दिनांक 27 सितम्बर 2020
⛅ दिन – रविवार
⛅ विक्रम संवत – 2077 (गुजरात – 2076)
⛅ शक संवत – 1942
⛅ अयन – दक्षिणायन
⛅ ऋतु – शरद
⛅ मास – अधिक अश्विन
⛅ पक्ष – शुक्ल
⛅ तिथि – एकादशी रात्रि 07:46 तक तत्पश्चात द्वादशी
⛅ नक्षत्र – श्रवण रात्रि 08:50 तक तत्पश्चात धनिष्ठा
⛅ योग – सुकर्मा रात्रि 07:22 तक तत्पश्चात धृति
⛅ राहुकाल – शाम 05:00 से शाम 06:30 तक
⛅ सूर्योदय – 06:29
⛅ सूर्यास्त – 18:28
⛅ दिशाशूल – पश्चिम दिशा में
⛅ व्रत पर्व विवरण – पद्मिनी (कमला) एकादशी
💥 विशेष – हर एकादशी को श्री विष्णु सहस्रनाम का पाठ करने से घर में सुख शांति बनी रहती है lराम रामेति रामेति । रमे रामे मनोरमे ।। सहस्त्र नाम त तुल्यं । राम नाम वरानने ।।
💥 आज एकादशी के दिन इस मंत्र के पाठ से विष्णु सहस्रनाम के जप के समान पुण्य प्राप्त होता है l
💥 एकादशी के दिन बाल नहीं कटवाने चाहिए।
💥 *एकादशी को चावल व साबूदाना खाना वर्जित है | एकादशी को शिम्बी (सेम) ना खाये।
💥 जो दोनों पक्षों की एकादशियों को आँवले के रस का प्रयोग कर स्नान करते हैं, उनके पाप नष्ट हो जाते हैं।
💥 रविवार के दिन ब्रह्मचर्य पालन करे तथा तिल का तेल खाना और लगाना निषिद्ध है।(ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-38)
💥 रविवार के दिन मसूर की दाल, अदरक और लाल रंग का साग नहीं खाना चाहिए।(ब्रह्मवैवर्त पुराण, श्रीकृष्ण खंडः 75.90)
💥 रविवार के दिन काँसे के पात्र में भोजन नहीं करना चाहिए।(ब्रह्मवैवर्त पुराण, श्रीकृष्ण खंडः 75)
💥 स्कंद पुराण के अनुसार रविवार के दिन बिल्ववृक्ष का पूजन करना चाहिए। इससे ब्रह्महत्या आदि महापाप भी नष्ट हो जाते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here