26 जनवरी का राशिफल

0
162

मेष दैनिक राशिफल (Aries Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए तनावग्रस्त रहने वाला है, क्योंकि आज आपको अपने परिवार के सदस्य के द्वारा ही तनाव मिल सकता है। परिवार में कोई ऐसी कलह उत्पन्न होगी, जिसके कारण आप परेशान रहेंगे, इसलिए आज आपको अपने स्वास्थ्य के प्रति भी सचेत रहना होगा, नहीं तो आपको परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। यदि आज आपको थोड़ा बहुत भी दर्द हो, तो डॉक्टरी सलाह अवश्य ले। आज आपको अपने द्वारा किए गए किसी कार्य के लिए सम्मानित किया जा सकता है, जिससे आपके आत्म सम्मान में वृद्धि होगी। विद्यार्थियों को भी आज अपने सभी विषयों पर मजबूत पकड़ बनानी होगी, तभी वह सफलता हासिल कर सकेंगे।

वृष दैनिक राशिफल (Taurus Daily Horoscope)
आज यदि आप किसी यात्रा पर जाने की तैयारी कर रहे हैं, तो वह आपके लिए लाभदायक रहने वाली है, लेकिन फिर भी आपको अपने परिवार के सदस्यों को साथ लेकर जाएं, उनकी सुरक्षा का ध्यान रखें। छोटे बच्चे आज आपके साथ मौज मस्ती करते नजर आएंगे, जिन्हें देखकर आपका मन प्रसन्न होगा। आज आप अपने माता-पिता से अपनी कुछ समस्याओं को साझा कर सकते हैं, जिनका समाधान भी आपको अवश्य मिलेगा। प्रेम जीवन जी रहे लोगों ने यदि अभी तक अपने साथी को अपने परिवार के सदस्यों से नहीं मिलवाया है, तो वह आज मिलवा सकते हैं, उसके लिए आज दिन बेहतर रहेगा।

मिथुन दैनिक राशिफल (Gemini Daily Horoscope)
आज का दिन दांपत्य जीवन के लिए सुखमय रहने वाला है। आज परिवार में कोई शुभ व मांगलिक कार्यक्रम हो सकता है, जिसमें परिवार के सभी सदस्य व्यस्त नजर आएंगे। परिजनों का आवागमन लगा रहेगा, जिसमें आपका कुछ धन भी व्यय होगा, लेकिन यदि आज आपको किसी की कोई बात भी बुरी लगे, तो आपको उसमें चुप रहना बेहतर रहेगा, नहीं तो यह आपके रिश्तों में कोई परेशानी खड़ी कर सकता है। सायंकाल का समय आज आप अपने परिवार के सदस्यों के साथ मौज मस्ती करते नजर आएंगे, जिसके कारण पारिवारिक एकता में भी वृद्धि होगी। रोजगार की दिशा में जो लोग प्रयासरत हैं, उनको आज सफलता अवश्य मिलेगी।

कर्क दैनिक राशिफल (Cancer Daily Horoscope)
आज का दिन बुद्धि से किए गए कार्यों में प्रगति लेकर आएगा। शिक्षा व प्रतियोगिता में आज आपको सफलता मिलती दिख रही है। आज यदि आप अपने सीनियर से भी किसी प्रकार की मदद मांगेंगे, तो वह आपको आसानी से मिल जाएगी, जो लोग लंबे समय से परिवार की कलह के कारण परेशान हैं, उनको आज उन समस्याओं से निजात मिलती दिख रही है, जिसका समाधान उनके परिवार के वरिष्ठ सदस्य निकालेंगे। नौकरी में कार्यरत लोगों को आज अपने कार्य को ध्यान देकर करना होगा, नहीं तो उन्हें अपने अधिकारियों के सामने कोप का भाजन करना पड़ सकता है।

सिंह दैनिक राशिफल (Leo Daily Horoscope)
आज आपको शासन द्वारा सम्मानित किए जाने की भी संभावना बनती दिख रही है। यदि आपका कोई कानूनी कार्य लंबे समय से लंबित पड़ा है, तो आज आपको उसकी ओर कार्यरत होना होगा, तभी आप उसमें सफलता हासिल कर सकेंगे। यदि आज आप किसी से मदद मांगे, तो भविष्य में समय पर उसकी मदद करने के लिए भी तैयार रहें। आज आप अपने लंबे समय से रुके हुए कार्यों को पूरा करने के लिए तत्पर रहेंगे, तभी आप उन्हें पूरा करने में सफल रहेंगे, जिसके कारण आपका मन भी प्रसन्न होगा, लेकिन आज आपको धन का लेनदेन करने से पहले सावधान रहना होगा, नहीं तो बाद में आपको पछताना पड़ सकता है।

कन्या दैनिक राशिफल (Virgo Daily Horoscope)
आज आपका अपने जीवनसाथी से संबंधों में कोई मनमुटाव चल रहा था, तो वह समाप्त होंगे। आज आपकी पद व प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी, जिसके कारण आप प्रसन्न रहेंगे। परिवार के सदस्य भी आज आपके लिए कोई सरप्राइस पार्टी प्लान कर सकते हैं, लेकिन आज परिवार के किसी सदस्य के स्वास्थ्य में अचानक गिरावट के कारण पारिवारिक शांति भंग होगी, जिसके कारण सब परेशान रहेंगे। व्यापार कर रहे लोगों को आज अपने व्यापार में किसी को भी साझीदार बनाने से बचना होगा, नहीं तो वह उनका कोई नुकसान करवा सकते हैं। आज आप अपने पिताजी के किसी कार्य को पूरा न करने के कारण उनसे डांट भी खानी पड़ सकती है।

तुला दैनिक राशिफल (Libra Daily Horoscope)
आज के दिन आपको किसी अधिकारी से तनाव मिलता दिख रहा है। यदि आज आप संतान के विवाह में आ रही समस्याओं को लेकर परेशान हैं, तो वह आज आपके किसी परिजन की मदद से दूर होती दिख रही है। आज आप अपने व्यापार में अपने किसी परिजन से मदद मांग सकते हैं, जो आपको मिलेगी भी। आज आपको अपने परिवार के वरिष्ठ सदस्यों से बातचीत करते समय अपनी वाणी पर संयम रखना होगा, क्योंकि कभी-कभी बड़ों की बात सुनना भी अच्छा होता है और अपनी वाणी की मधुरता को भी बनाए रखें। यदि आप अपने धन को भविष्य के लिए निवेश करेंगे, तो वह आपको भविष्य में भरपूर लाभ अवश्य देगा, इसलिए आज अपने धन को एचडी अथवा सट्टेबाजी में निवेश करें।

वृश्चिक दैनिक राशिफल (Scorpio Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए की भाग दौड़ भरा रहेगा और वह भागदौड़ बेकार रहेगी, क्योंकि आज आपके सभी कार्य आगे के लिए टल सकते हैं, जिसके कारण आपका मन परेशान होगा। यदि आप किसी संपत्ति की अभिलाषा लंबे समय से कर रहे थे, तो आज आपकी वह अभिलाषा पूरी होगी। आज आप अपने धन का कुछ हिस्सा दान पुण्य कार्य में व्यतीत करेंगे, जिससे आपका मान सम्मान बढ़ेगा, लेकिन आज आपको किसी को भी सलाह देने से पहले ध्यान देना होगा कि वह सलाह सही हो, नहीं तो बाद में आपको इसके लिए खरी-खोटी सुनने को मिल सकती है। आज संतान की शिक्षा मे परेशानी के कारण थोड़ा परेशान रहेंगे, जिसके लिए आप भागदौड़ करेंगे।

धनु दैनिक राशिफल (Sagittarius Daily Horoscope)
विद्यार्थियों के लिए आज का दिन बेहतर रहने वाला है। उन्हें मन मुताबिक परिणाम प्राप्त होंगे। नौकरी में आपको अपने आसपास रहने वाले लोगों से सावधान रहना होगा, क्योंकि वह उनके मित्रों के रूप में हो सकते हैं, जो उनकी तरक्की में बाधा डाल सकते हैं। आज आप अपनी दैनिक आवश्यकताओं की पूर्ति पर भी कुछ धन व्यय करेंगे, जिसमें आपको अपनी जेब का ध्यान रखना होगा, नहीं तो आपकी आर्थिक स्थिति डगमगा सकती है, जिसके कारण आप परेशान रहेंगे, लेकिन आज आपका अपने किसी परिजन से कोई वाद विवाद उत्पन्न हो सकता है, जिसके कारण आपको परेशानी होगी।

मकर दैनिक राशिफल (Capricorn Daily Horoscope)
आज आपको अपनी संतान की संगति की ओर विशेष ध्यान देना होगा, क्योंकि उनकी किसी गलत संगति के कारण बाद में आपको पछताना पड़ सकता है, इसलिए उनके ऊपर पूरा ध्यान दें। आज आपको व्यापार में भी जोखिम उठाने से पहले बचना होगा, नहीं तो आपका वह धन डूब सकता है, इसलिए यदि आज किसी व्यक्ति से सलाह मशवरा करें, तो किसी वरिष्ठ व अनुभवी व्यक्ति से ही करें, तो वह आपके लिए लाभदायक रहेगा। आज आप जीवनसाथी की किसी इच्छा की पूर्ति होने के कारण प्रसन्न रहेंगे, जिसके कारण आप दोनों के बीच आपसी प्रेम बढ़ेगा, लेकिन आज आपको अपनी माता जी के स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहना होगा।

कुंभ दैनिक राशिफल (Aquarius Daily Horoscope)
आज आपका स्वास्थ्य कुछ नरम गरम रह सकता है, इसलिए आज आपको अपने स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहना होगा। यदि पहले से भी आपको कोई शारीरिक कष्ट चल रहा है, तो आज कष्टों में कोई वृद्धि हो सकती है। यदि ऐसा हो, तो डॉक्टरी सलाह अवश्य ले, नहीं तो बाद में वह किसी बीमारी का रूप ले सकता है। आज आपको व्यापार के लिए यदि छोटी दूरी की यात्रा पर जाना पड़े, तो अवश्य जाएं, क्योंकि वह यात्रा आपके लिए लाभदायक रहेगी और इसमें आपको कुछ लाभ अवश्य मिलेंगे और आप दोनों के बीच यदि कोई वाद विवाद चल रहा था, तो वह भी समाप्त होगा, जिससे आपके संबंध मधुर होंगे।

मीन दैनिक राशिफल (Pisces Daily Horoscope)
आज आप अपने कार्य से ज्यादा दूसरों के कार्यों पर ध्यान देंगे, जिसका असर आपके कार्यक्षेत्र भर पड़ सकता है, क्योंकि आज आप अपने कार्य को ध्यान ना देकर, दूसरे के कार्योंपर लगे रहेंगे, जिसके कारण आप अपने कार्य को पीछे छोड़ सकते हैं और बाद में आपको पछताना पड़ सकता है। जीवनसाथी से यदि आज आप किसी किए हुए वादे को पूरा नहीं करेंगे, तो उसके कारण आज आप दोनों के बीच वाद-विवाद हो सकता है, जिसमें आपको अपनी वाणी की मधुरता को बनाए रखना होगा, नहीं तो बाद में आपको पछताना पड़ सकता है। आज आपकी किसी संपत्ति प्राप्ति की अभिलाषा भी पूरी होगी, जिसके कारण आप और प्रसन्न रहेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here