23 मार्च का राशिफल

1
347
आपका आज का राशिफल
आपका आज का राशिफल

मेष – आशा के अनुकूल घटनाएं घटित, विचाराधीन योजना मूर्तरूप में परिणित, सद्विचारों के आत्मिक शान्ति, वैवाहिक जीवन में मधुरता, अध्यावसाय में रुझान।।

वृषभ – बुद्धि विवेक से संकल्प सिद्धि, आर्थिक उन्नति का मार्ग प्रशस्त, नवसम्पर्क उपयोगी, आपसी सलाह से कामयाबी हासिल, पारस्परिक सम्बन्ध मधुर, यात्रा।।

मिथुन- स्वास्थ्य में पार्याप्त सुधार, स्वविवेक से लिया गया निर्णय हितकर, आत्मिक शान्ति, मनोरंजन की ओर रुचि, भोग-विलासिता की ओर रुझान, प्रतियोगिता में सफलता।।

कर्क- प्रगति का प्रयास असफल, विवाद की आशंका, स्वजनों से मनमुटाव, जीवन साथी से मतभेद, घरेलू सुख में दिक्कतें, पूंजी का प्रतिफल न मिलने से अशांति।।

सिंह – समय शुभ, सद्विचारों का उदय, नवउत्तरदायित्व का निर्वाह, उपहार या सम्मान का लाभ, परिवार में हर्षोल्लास का वातावरण, आर्थिक व्यापारिवक उन्नति।।

कन्या- परिस्थितियों में क्रमिक सुधार, श्रेष्ठजनों से सम्पर्क, व्यापारिक वातावरण मनोनुकूल, नौकरी में पदोन्नति विषयक मसला, सुलझने की ओर, यात्रा सार्थक।।

आपका आज का राशिफल
आपका आज का राशिफल

तुला- बहुप्रतीक्षित कार्यों के बनने से खुशी, आर्थिक पक्ष में सफलता, जिम्मेदारियों को निभाने हेतु व्यय, वैमनस्यता में कमी, बकाए धन की प्राप्ति, बुद्धि का विकास।।

वृश्चिक – समय असंतोषजनक, लाभ का मार्ग अवरुद्ध, आशांति का वातावरण, वाद-विवाद की अशांका, उत्तरदायित्व को निभाने में मुश्किलें, मित्रों से तनाव, यात्रा विफल।।

धनु- व्यापारिक क्षेत्र में महत्वपूर्ण सफलता, उच्चाधिकारियों से सम्पर्क, पारस्परिक सम्बन्धों में प्रगाढ़ता, स्वजनों-परिजनों से अपेक्षित सहयोग, यात्रा सुखद, हर्ष।।

मकर- समय शुभफल प्रभावी, निराशा का समापन, आत्मिक शान्ति, धनसंचय की ओर प्रवृत्ति, उन्नति का मार्ग प्रशस्त, सुसंदेश की प्राप्ति, मेल-मिलाप में अभिरुचि।।

कुंभ- कार्य व्यवसाय में लाभ का सुअवसर, व्यक्तिगत समस्याों का समाधान, कर्ज की निवृत्ति का प्रयास, अध्यात्म के प्रति आस्था, प्रतियोगिता में महत्वपूर्ण सफलता।।

मीन – दिन विपरीत, इच्धित पद की प्राप्ति में अड़चनें, धन-सम्पत्ति विषयक मसला उसझनें की ओर, आय की तुलना में व्यय अधिक मानसिक अशांति से कष्ट।।

1 COMMENT

  1. I absolutely love your blog and find nearly all of your post’s to be just what I’m looking for. Would you offer guest writers to write content available for you? I wouldn’t mind producing a post or elaborating on some of the subjects you write with regards to here. Again, awesome web site!

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here