15 मई का राशिफल

0
960

मेष – आज का दिन आपके लिए उत्तम फलदायक रहेगा। आज आपके चारों ओर का वातावरण खुशनुमा रहेगा। बड़ी मात्रा में धन हाथ में आने से आप संतोष का अनुभव करेंगे। आपकी आर्थिक स्थिति मजबूत होगी, जिससे मन प्रसन्न रहेगा। सायंकाल के समय आप अपने मित्रों व परिवार के सदस्यों के साथ किसी पार्टी का आयोजन कर सकते हैं। भाइयों के सहयोग से आपके रुके हुए काम बनते हुए नजर आ रहे हैं। आज आपके करियर में भी अच्छी तरक्की के योग बन रहे हैं, जिससे आपकी ओर नए लोगों से मुलाकात होगी, जिनका आपको भविष्य में भरपूर लाभ मिलेगा।

वृष – आज का दिन आपके लिए मिलाजुला रहेगा। आज यदि कोई व्यक्ति आपके सामने धन कमाने का या व्यापार में तरक्की का कोई प्रस्ताव रखें, तो उसे स्वीकार ना करें क्योंकि उससे आपको नुकसान हो सकता है। आज आपको अपनी सेहत के प्रति सचेत रहना होगा और बाहर के खानपान से परहेज रखें। सायंकाल का समय आज आप अपने परिवार के सदस्यों के साथ किसी मांगलिक कार्यक्रम में भी सम्मिलित हो सकते हैं, जिसमें आपकी कुछ नए लोगों से मित्रता होगी। आज आपके व्यक्तित्व में एक अलग निखार आएगा, लेकिन स्वभाव का जिद्दी पन अन्य लोगों व परिजनों पर भारी पड़ सकता है

मिथुन – आज का दिन आपके लिए मिश्रित परिणाम लेकर आएगा। यदि आप जमीन जायदाद व पैसे का निवेश करना चाहते हैं, तो उसके लिए दिन उत्तम रहेगा। आप आर्थिक लाभ की उम्मीद भी कर सकते हैं। कार्य व व्यवसाय में आज आपको लाभ की प्राप्ति के लिए सतर्क रहने की आवश्यकता है अन्यथा आज आपका कोई शत्रु आपको क्षति पहुंचाने की कोशिश कर सकते हैं, इसलिए सतर्क रहें। आज आप अपने बिजनेस के लिए एक महत्वपूर्ण परियोजना का आरंभ करेंगे, जिससे भविष्य में आपको भरपूर लाभ मिलेगा। आज आपको अकस्मात कहीं से रुका हुआ धन प्राप्त हो सकता है, लेकिन यदि लापरवाही की तो वह हाथ से निकल सकता है।

कर्क – आज यदि आप कोई भी कार्य करेंगे, तो उसमें आपको भाग्य का भरपूर साथ अवश्य मिलेगा, लेकिन आपको अपने दिमाग से कार्य करना होगा। जीवन के सभी क्षेत्रों में प्रगति की दिशा में आगे बढ़ेंगे। आज आपका यदि कोई सरकारी कार्य अटका हुआ है, तो उसमें आपको अधिकारियों की कृपा मिल सकती है। आज विद्यार्थियों को अपने अतीत को संवारने के लिए कई अवसर प्राप्त होंगे, जिनकी आपको अपने अतीत में तलाश थी, आज आप अपने परिवार के सदस्यों के साथ विचार भविष्य की योजनाओं पर कुछ विचार विमर्श करने में समय व्यतीत करेंगे।

सिंह – आज का दिन आपके लिए निश्चित रूप से फलदायक रहेगा। व्यवसाय में निवेश आज नि:संकोच होकर करें, इससे आपकी आमदनी बढ़ेगी और आपकी आर्थिक स्थिति मजबूत होगी, लेकिन आज आपको अपने दांपत्य जीवन में अपनी वाणी पर नियंत्रण रखना होगा, नहीं तो जीवन साथी के साथ रिश्तों में दरार आ सकती है। सायंकाल का समय आज किसी आध्यात्म व समागम में व्यतीत होगा और किसी परिजन की ओर से आज आपको कोई उपहार भी मिल सकता है। प्रेम जीवन में नई ऊर्जा का संचार होगा। घर के सदस्य आज अपनी जिम्मेदारियों को अच्छे से पूरा करेंगे।

कन्या – आज का दिन आपके लिए कुछ व्यस्तता लेकर आएगा। आज आपके परिवार में कोई विवाद पनप सकता है, जिसमें आपका सारा दिन व्यतीत होगा, लेकिन वह परिवार के बुजुर्गों की मदद से सायंकाल तक समाप्त हो जाएगा। कार्यक्षेत्र में आज आप अपने सहयोग से एक परियोजना को पूरा करने में सफल रहेंगे, साथ ही आपके सुझावों को भी सुना जाएगा, जिससे आपके मन में प्रसन्नता रहेगी और आपके प्रमोशन की भी संभावना बढ़ जाएगी। सामाजिक कार्यों में आज बढ़ चढ़कर हिस्सा लेंगे, उसका भविष्य में आपको बहुत लाभ मिलेगा।

तुला – आज का दिन आपके लिए निश्चित परिणाम लेकर आएगा। आज आप जिस भी कार्य को करना आरंभ करेंगे, उसे करने का विचार करेंगे, तो उसमें कोई ना कोई बिना मांगे अपनी राय दे सकता है, जिससे कुछ समय के लिए दुविधा में पड़ सकते हैं। किसी परिचित के माध्यम से आज धन लाभ मिलता दिख रहा है। ससुराल पक्ष के किसी व्यक्ति से आज अनबन हो सकती है। संतान के विवाह में आ रही बांधा आज दूर होगी। आज आप अपने परिवार के सभी सदस्यों की आवश्यकता पूर्ति करने में सफल रहेंगे। यदि माता जी के स्वास्थ्य में परेशानी आ रही थी, तो उसमें आज सुधार आएगा, लेकिन बाहर के खान पीन से परहेज बनाए रखें।

वृश्चिक – आज आपके घर का वातावरण पल-पल में बदलेगा, जिससे आपको कभी कुछ परेशानी भी हो सकती है। आज पिता अथवा किसी बुजुर्ग के स्वास्थ्य के ऊपर कुछ खर्चा भी करना पड़ सकता है, लेकिन यदि कोई परेशानी हो, तो डॉक्टरी परामर्श अवश्य करें। शारीरिक और मानसिक रूप से परेशान होने के बावजूद आप जो भी कार्य साहस के साथ करेंगे, उसमें आज आपको सफलता प्राप्त होगी। विद्यार्थियों को गुरुजनों का भरपूर सहयोग मिलेगा और भविष्य के लिए नई संभावनाओं के द्वार खुलेंगे। सायंकाल का समय आज आप अपने परिवार के सदस्यों को देव दर्शन की यात्रा के लिए लेकर जा सकते हैं।

धनु – आज का दिन आपके लिए कुछ महीनों में आरामदायक रहेगा, लेकिन आज आपको बेतुकी बयानबाजी से बचना होगा, नहीं तो भविष्य में आपको परेशानी हो सकती है। आज व्यस्तता के बीच अपने प्रेम जीवन के लिए समय निकालने में कामयाब रहेंगे, जिससे जीवन साथी प्रसन्न नजर आएंगे। आज आप जीवनसाथी को कहीं बाहर घुमाने लेकर जा सकते हैं। पारिवारिक वातावरण में आज प्रसन्नता बनी रहेगी और परिवार के सभी सदस्य एक-दूसरे की परवाह करते हुए नजर आएंगे। आज आप अपने किसी मित्र की मदद के लिए आगे आएंगे। सायंकाल का समय आप अपने परिवार के छोटे बच्चों के साथ मौज मस्ती में व्यतीत करेंगे।

मकर – आज का दिन आपके लिए कठिनाई भरा रहेगा। आज आपको अपने घर पर आवश्यक कार्य को पूरा करने के लिए अपने आलस्य को त्यागना होगा, नहीं तो भविष्य में आपको परेशानी हो सकती है। विदेशों से व्यापार कर रहे जातकों के लिए आज कोई शुभ सूचना आ सकती है। व्यवसाय में आज आप रुचि कम लेंगे, जिसकी वजह से सीमित आय से संतोष करना पड़ेगा और आपको अपने भविष्य की चिंता हो सकती है। नौकरी कर रहे जातकों को किसी के बहकावे में आकर उग्र स्वभाव नहीं रखना है, नहीं तो वह आपके प्रमोशन को रोक सकता है।

कुंभ – आज आप अपने व्यवहार मे आलस्य का अनुभव करेंगे। सभी कार्य में आलस दिखाएंगे और अपने घरेलू कार्य को भी लटकाएंगे। नौकरी में कार्यरत जातकों को आज अपने कार्य में जल्दबाजी नहीं करनी है, नहीं तो किसी अधिकारी से आज आपको सुनने को मिल सकती है। जीवनसाथी की भावनाओं का सम्मान करें, जिससे रिश्ते में प्रगाढ़ता आएगी। पारिवारिक संपत्ति में वृद्धि होगी। घर में बहार साहस का परिचय आज आप केवल बातों में ही देंगे, लेकिन आवश्यकता के समय पर सर्तक भी रहेंगे। यदि आपने साझेदारी में कोई व्यापार करने का मन बनाया है, तो उसके लिए दिन उत्तम रहेगा।

मीन – आज का दिन आपके लिए निश्चित परिणाम लेकर आएगा। आज आप अधिक परेशान वाले कार्य करने से बचने का प्रयास करेंगे, लेकिन किसी कारणवश आज आपको किसी ना किसी कार्य पर मेहनत करनी पड़ सकती हैं। कार्य व व्यवसाय में आपको मेहनत के बाद ही लाभ मिलता दिख रहा है। विद्यार्थियों के मनचाहा क्षेत्र में उच्च शिक्षा के मार्ग प्रशस्त होंगे। निजी संबंधों में कुछ मामलों में विवाद की स्थिति उत्पन्न हो सकती है, लेकिन आपको अपनी वाणी पर नियंत्रण रखना होगा। विवाह योग्य जातकों के लिए आज उत्तम विवाह के प्रस्ताव आएंगे। संतान के भविष्य से संबंधित आज कुछ भी योजना बना सकते हैं

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here