11 जून का राशिफल

0
287

मेष – पॉजिटिव – आज चन्द्रमा की आपकी राशि के स्वामी मंगल के साथ एकादश भाव में स्थिति आपके धन लाभ के मार्ग प्रशस्त कर रही है। अतः इस ग्रह युति का पूरा फायदा उठायें। फोन पर या किसी मित्र से शुभ समाचार मिलेगा। पारिवारिक वातावरण खुशनुमा रहेगा।
नेगेटिव – परन्तु अकारण ही आपके स्वभाव की वजह से बच्चों को परेशानी हो सकती है। बच्चों की काबलियत पर प्रश्न चिन्ह न लगायें और भाग्य की बजाय कर्म पर अधिक विश्वास रखें।

लव – परिवार में किसी सुखद समाचार से खुशनुमा वातावरण रहेगा। जीवन साथी के साथ मिलकर आप अपनी खुशियों को बांटेंगे। प्रेम संबंधों में भी प्रगाढ़ता आयेगी।
व्यवसाय – प्रकृति आपके पक्ष में है इसका अपने कार्यक्षेत्र पर भरपूर सदुपयोग करें। आज आप अपनी कार्यक्षमता के बल पर हर काम में सफल रहेंगे।
स्वास्थ्य – स्वास्थ्य अच्छा रहेगा। बदलते मौसम की वजह से कुछ इंफेक्शन हो सकता है बस थोड़ी सावधानी रखें।
भाग्यशाली रंग: पिंक, भाग्यशाली अंक: 8

वृष – पॉजिटिव – कुछ दिनों से आपने अपने स्वभाव में जो पाजिटिव बदलाव किये है उसकी वजह से आपके अंदर आत्म विश्वास आया है साथ ही पारिवारिरक संबंध भी मजबूत हुए हैं। विद्यार्थियों को किसी नये प्रोजेक्ट के कारण कुछ इंकम होगी। आपकी बोलने की कला लोगों के ऊपर एक सकारात्मक प्रभाव छोड़ेगी।
नेगेटिव – आपका पूरा ध्यान अपने ऊपर केन्द्रित है परन्तु आपको आप से जुड़े व्यक्तियों नजरअंदाज नहीं करना चाहिए। कभी- कभी आप खाने-पीने में भी कुछ नशीले पदार्थों का भी सेवन कर लेते हैं जो आपके स्वास्थ्य के लिए अहितकर है।

लव – जीवनसाथी का आपको और आपके काम में पूरा सहयोग रहेगा अतः अपने अहम को त्यागकर उनकी भावनाओं का आदर करें। दोनों का साथ मिलकर काम करना व्यवसायिक क्षेत्र में भी उन्नति देगा।
व्यवसाय – टूर एंड ट्रेवल जैसे व्यवसाय से जुड़े लोगों के लिए कुछ नयी उम्मीदें जाग रही हैं। अतः मौके का भरपूर फायदा उठायें। कर्म क्षेत्र पर आपकी आपके किसी मित्र या भाई से कोई वाद-विवाद हो सकता है थोड़ा ध्यान रखें।
स्वास्थ्य – कुछ गरम चीजों के सेवन की वजह से पेट में गर्मी जैसी परेशानी हो सकती है। अतः खाने पीने में हल्की चीजों का ही सेवन करें।
भाग्यशाली रंग: ओरेन्ज, भाग्यशाली अंक: 4

मिथुन – पॉजिटिव – कुछ दिनों से आप आप योजनाएं तो खूब बना रहे थे परन्तु उनका कोई नतीजा नहीं निकल रहा था। आज अपनी योजनाओं को क्रियान्वित करने का समय आ गया है। किसी सरकारी कार्यरत व्यक्ति से भी मदद मिलेगी।
नेगेटिव – कभी-कभी आपका ज्यादा सोचना शेखचिल्ली वाली कहावत पर लागू होता है। बहुत ज्यादा सोचने के साथ-साथ उस पर अमल करने का भी प्रयास करें। खर्च करते समय अपने बजट का भी ध्यान रखें।

लव – पत्नी के साथ आज कुछ खरीददारी होगी जिसकी वजह से उनका मन प्रसन्न रहेगा। उनकी किसी नकारात्मक बात को तूल न देकर माहौल हल्का बनाकर रखें।
व्यवसाय – अपने कार्यस्थल पर काफी समय से बदलाव लाने का सोच रहे हैं। अपने कर्मचारियों पर विश्वास करने की बजाय अपने निर्णय ही सर्वोपरि रखें। पिता से ली गई सलाह आपके लिए फायदेमंद साबित होगी।
स्वास्थ्य – बाल झड़ने जैसी समस्या उत्पन्न हो सकती है। साथ ही अपनी आंखों की भी जांच करवायें।
भाग्यशाली रंग: गहरा हरा, भाग्यशाली अंक: 2

कर्क – पॉजिटिव – कुछ दबे हुए मामलों में आज गति आयेगी। कोई पुरानी प्रोपर्टी या पैतृक संपत्ति से जुड़े कार्य सम्पन्न होंगे। आज अपनी योजनाएं गुप्त रखें।
नेगेटिव – कभी-कभी आपका असामान्य अपनों के साथ ही कुछ मतभेद उत्पन्न कर सकता है अतः अपने विचारों को नियंत्रित रखें और अपने अंदर एक पाजिटिवीटी बनाए रखें।

लव – आपकी किसी नेगेटिव बात की वजह से जीवन साथी से कुछ मतभेद हो सकते हैं। बेकार के प्रेम संबंधों में समय व्यतीत न करें और सारा ध्यान अपने उत्थान पर लगायें।
व्यवसाय – शेयर मार्किट, सटटा आदि से जुड़े लोग आज मुनाफा कमा लेंगे। इसके अलावा पुरानी प्रोपर्टी से संबंधित लेनदेन में भी फायदा होगा।
स्वास्थ्य – आज किसी प्रकार कर चोट लगने या गिरने की आशंका है। अपने दिमाग पर ज्यादा जोर न डालें। आयुर्वैदिक चीजों का सेवन करें।
भाग्यशाली रंग: क्रीम कलर, भाग्यशाली अंक: 6

सिंह – पॉजिटिव – आपका अपने काम के प्रति पूरा समर्पण और व्यवहारिक दृष्टिकोण आपके कार्य क्षेत्र में नये अनुबंध प्रदान करेगा। आपके मित्रों का भी आपको पूरा सहयोग रहेगा। आपकी राशि से एकादश आपको बहुत कुछ फायदा देने वाला है।
नेगेटिव – आपके बहुत अधिक व्यवहारिक हो जाने की वजह से आपके चचेरे भाईयों से आपके संबंध खराब हो सकते है। अपने स्वभाव में नम्रता लायें क्योंकि इसका दुष्प्रभाव आपके स्वास्थ्य पर भी पड़ेगा।

लव – आप दोनों के बीच अहम का टकराव हो रहा है जिसकी वजह से कुछ मतभेद उत्पन्न हुए हैं। किसी व्यक्ति की मध्यस्तता द्वारा आपके संबंधों में सुधार हो सकता है।
व्यवसाय – आप काफी समय से जिस नये काम की शुरूआत करने की सोच रहे हैं आज उसे स्थगित ही रखें क्योंकि उसके लिए अभी और प्लानिंग की जरूरत है।
स्वास्थ्य – बुखार और पित्त जैसी परेशानी रहेगी। ठंड़ी तासीर वाली चीजों का सेवन करें क्योंकि लिवर को भी आराम की जरूरत है।
भाग्यशाली रंग: लाल, भाग्यशाली अंक: 3

कन्या – पॉजिटिव – आपका मेहनती स्वभाव और दूसरों के प्रति संवेदनशीलता उत्तम व्यक्तित्व का निर्माण कर रही है। आपके द्वारा किये गये किसी भी काम के तुरन्त रिजल्ट मिलेंगे।
नेगेटिव – आप अपने काम पर एक्शन तो ले रहे हैं परन्तु साथ ही साथ उस पर मनन भी करते रहें क्योंकि कार्य क्षमता के साथ-साथ गुणवत्ता भी बहुत जरूरी है। साथ ही अपने शक्की स्वभाव पर अंकुश रखें।

लव – जीवनसाथी के साथ संबंध मधुर होंगे। बस अपने क्रोध और अपने विचारों अंकुश रखने की जरूरत है। पार्टनर के साथ थोड़ा घूमना और टहना दोनों को सकून प्रदान करेगा।
व्यवसाय – मीडिया से जुड़े लोग और स्टेशनरी संबंधी प्रोफेशन या काम में फायदा होगा अतः इस समय को कैश करें। स्वास्थ्य केन्द्र से जुडे कार्यरत व्यक्तियों को अपनी उचित सेवा प्रदान करने के कारण मान सम्मान मिलेगा।
स्वास्थ्य – पानी के कम सेवन की वजह से डिहाईड्रेशन जैसी समस्या महसूस होगी। अतः तरल पदार्थों का भरपूर सेवन करें।
भाग्यशाली रंग: ब्राउन, भाग्यशाली अंक: 7

तुला – पॉजिटिव – आज आपका आराम करने का मूढ़ और इमोशनल व्यवहार आपको घर में बैठने के लिए मजबूर करेगा परन्तु काम के दबाव की वजह से आपको अपनी इच्छाएं त्यागनी पड़ेंगी। कुछ रूके हुए काम आज पूरे होंगे। इसलिए आलस ना करें।
नेगेटिव – आज आपकी कुछ गलत सोच आप पर हावी हो सकती है। अतः नकारात्मक विचारों से बचें। क्योंकि इस कारण क्रोध में आकर कुछ गलत निर्णय ले सकते हैं।

लव – अपने कार्यक्षेत्र में विपरीत लिंगी दोस्त के मिलने सेे मन प्रसन्न रहेगा। जीवनसाथी भी आपको उचित सलाह मिलेगी।
व्यवसाय – आप अपने कार्य से संबंधित ही कुछ नया काम करने की योजना बनाएंगे। जिसके आपको निकट भविष्य में अच्छे परिणाम मिलने वाले हैं। दोस्तों की सलाह आपके लिए फायदेमंद रहेगी।
स्वास्थ्य – यूरिन इंफेक्शन या जलन जैसी समस्या हो सकती है। ज्यादा गरम खानपान के सेवन से बचें।
भाग्यशाली रंग: ग्रे, भाग्यशाली अंक: 5

वृश्चिक – पॉजिटिव – आपका अपने परिवार के प्रति समर्पण और उनकी देखभाल परिवार में एक सुखद माहौल उत्पन्न करेगी। विद्यार्थियों को कोई बाहरी अनुबंध प्राप्त हो सकते हैं। साथ ही वह अगर किसी परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं तो एकाग्रता रखनी ज्यादा जरूरी है।
नेगेटिव – कुछ पुरानी बातें याद न करके समय के साथ आगे बढ़ना आपके लिए हितकर रहेगा और अभी कोई नया काम शुरू करके वर्तमान कार्यों पर ही ध्यान दें।

लव – आपका अपने जीवनसाथी का उपहार देना और उनकी केयर करना आपके संबंधों को ओर अधिक मधुर बनायेगा। जिसकी वजह से आपका जीवनसाथी अपने काम पर आसानी से ध्यान दे पायेगा।
व्यवसाय – प्रोपर्टी लेनदेन से जुड़े व्यवसाय के लोगों की आज कोई बेहतरीन डील हो सकती है। साझेदारी के व्यवसाय में भी लाभ होगा।
स्वास्थ्य – कंधों पर किसी खिंचाव की वजह से दर्द रहेगा इसलिए हल्की – फुल्की एक्सरसाईज करें और आराम करें।
भाग्यशाली रंग: भूरा, भाग्यशाली अंक: 1

धनु – पॉजिटिव – आज अपनी धन संबंधी योजनाएं स्थगित रखें और अपने काम करने के तरीके में घर के किसी बुजुर्ग व्यक्ति का अनुशरण करेंगे तो फायदा होगा। खेलकूद से जुड़े लोगों को कोई उपाधि या कोई पद प्राप्त हो सकता है।
नेगेटिव – कभी-कभी निर्णय लेने में परेशानी महसूस करना और किसी बात को लेकर अड़ जाना आपके स्वयं के लिए परेशानी उत्पन्न कर सकता है। पड़ोसियों के साथ अपने संबंध खराब न होने दें।

लव – आपको निर्णय लेने में जहां दिक्कत हो रही है जीवनसाथी की सलाह आपके लिए उचित साबित होगी अतः चल रहे मतभेदों को तूल न देकर आपसी सहयोग से समय व्यतीत करें।
व्यवसाय – आपके अंदर बहुत क्षमताएं है परन्तु उन्हें कैसे इस्तेमाल करना है इस पर आपको विचार करना होगा। अपनी शक्तियों को पहचाने। कार्य स्थल पर अपने सहयोगियों की सलाह भी जरूर लें।
स्वास्थ्य – जोड़ो के दर्द से परेशान व्यक्ति अपना ध्यान अधिक रखें। वात जैसी खाद्य पदार्थों का सेवन ना करें।
भाग्यशाली रंग: गहरा पीला, भाग्यशाली अंक: 9

मकर – पॉजिटिव – आपकी थोड़ी सी की गई मेहनत आपको मान सम्मान और धन लाभ जैसी परिस्थितियां बनायेगी। आप किसी से मदद लेने की बजाय अपने काम स्वयं करना पसन्द करते हैं जो एक अच्छी आदत है। आज कहीं पैसा इंवेस्ट करने के लिए दिन अच्छा है।
नेगेटिव – कभी-कभी आप बाहरी व्यक्तियों के प्रभाव में आकर अपने निर्णयों पर प्रश्न चिन्ह लगा लेते हैं जिसकी वजह से कुछ निर्णय गलत हो जाते हैं। कभी-कभी आपकी कटु वाणी आपकी संतान के लिए परेशान का कारण बन सकती है।

लव – जीवन साथी की कोइ नकारात्मक सोच आपको परेशानी में डाल सकती है। अतः अपनी भावनाओं को संतुलित रखें और परिस्थितियां बिगड़ने ना दें।
व्यवसाय – नौकरी पेशा व्यक्तियों को कुछ नये प्रोजेक्टस मिलेंगे जो उनके लिए फायदेमंद साबित होंगे और उनके तरक्की के मार्ग प्रशस्त करेंगे। व्यापारिक स्तर पर अधीनस्थ कर्मचारियों का पूरा सहयोग रहेगा।
स्वास्थ्य – इंफेक्शन की वजह से कुछ कमजोरी महसूस होगी और सिरदर्द और माईग्रेन जैसी समस्या भी हो सकती है।
भाग्यशाली रंग: काला, भाग्यशाली अंक: 2

कुम्भ – पॉजिटिव – आपकी राशि के लिए चन्द्रमा का मंगल के साथ राशि में बैठना आपको बल प्रदान कर रहा है। आप अपनी क्षमताओं पर विश्वास रखकर मेहनत द्वारा कोई उपलब्धि हासिल कर सकते हैं।
नेगेटिव – अधिक परिश्रम और दिमाग पर जोर देने की वजह से कभी – कभी स्वभाव में चिड़चिड़ापन महसूस होगा और अकारण गुस्सा भी आयेगा। थोड़ा अपने विचारों को नियंत्रित रखें।

लव – आपके जीवनसाथी का परिवार के प्रति समर्पण और आपका सहयोग मिलकर एक सुखद वातावरण बना रहे हैं। बच्चों का भी मनोबल बढ़ेगा।
व्यवसाय – अपने अधीनस्थ लोगों से काम निकलवाने की कला आपको अचानक ही कोई उपलब्धि दिलवायेगी। भूमि संबंधी कोई काम सम्पन्न होगा। दूसरों की बजाय अपनी योजनाओं पर अधिक अमल करें।
स्वास्थ्य – ज्यादा काम करने की वजह से पैरों मेें सूजन और दर्द जैसी समस्या हो सकती है। गर्म पानी की सिकाई और आराम करने से फायदा होगा।
भाग्यशाली रंग: नीला, भाग्यशाली अंक: 5

मीन – पॉजिटिव – कलात्मक क्षेत्र से जुड़े लोगों के लिए आज का दिन कुछ नये आर्डर दिलवा सकता है। मित्रों का सहयोग भी बना रहेगा। धन लाभ तो होगा लेकिन उम्मीद से कम।
नेगेटिव – किसी संतान की वजह से कहीं पर धन का अपव्यय होने की संभावना है अतः संतान की गतिविधियों का ध्यान रखें। आपका सहयोग और मार्गदर्शन परिस्थितियों को बेहतर कर सकता है।

लव – जीवन साथी का पूरा ध्यान अपने काम पर होने की वजह से आपको अपने परिवार और बच्चों का ध्यान रखना होगा जिसे आप बखूबी निभायेंगे भी और संबंध मधुर बने रहेंगे।
व्यवसाय – स्पोर्टस और जिम आदि जुड़े व्यवसायों में गति आयेगी। बस जरूरत है एक व्यवस्थित कार्य प्रणाली की क्योंकि सोचने में अधिक समय लगाने से उपलब्धियां हाथ से निकल सकती हैं।
स्वास्थ्य – ज्यादा सोचने के कारण ब्लड प्रेशर संबंधी दिक्कत हो सकती है और नींद न आने जैसी परेशानी महसूस करेंगे।भाग्यशाली रंग: केसरिया, भाग्यशाली अंक: 6

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here