1 अगस्त का राशिफल

0
333
आपका आज का राशिफल

मेष – दिनमान आशा के विपरीत, लाभ का मार्ग अवरुद्ध, मानसिक तनाव, शारीरिक कष्ट, व्यावसायिक निराशा, विरोधी प्रभावी लोन की दिशा में प्रयासरत, यात्रा असंतोषजनक।।

वृषभ- बुद्धि चातुर्य से कुछेक मसले सुलझने की ओर, परिजनों का सलाह मान्य, पारिवारिक दायित्व की पूर्ति, नवसमाचार की प्राप्ति, पठन-पाठन में रुचि।।

मिथुन- परिस्थितियां भाग्य के अनुकूल, आरोग्य सुख की प्राप्ति, कुछेक समस्याएं सुलझने की ओर, भौतिक सुख के साधन, राजनैतिक कृत्यों की ओर संलग्नता।।

कर्क- घरेलू समस्याओं का समाधान, व्यक्तिगत कार्य क्षमता में वृद्धि, वाध्य की ओर रुझान, प्रेम संबंधों में प्रगाढ़ता, सुसंदेश की प्राप्ति से खुशी, वाहन से सुख।।

सिंह – सोचे हुए कार्य अधूरे, जीवन साथी के स्वास्थ्य की चिंता, एकाग्रता का अभाव, पारिवारिक मतभेद, लाभ में कमी, यात्रा कष्टकर, व्यवहार में लापरवाही हानिकारक।।

कन्या – दिन शुभ, परिस्थितियों में क्रमिक सुधार, शुभ भावनाओं का उदय, आत्मिक शांति, वैवाहिक अड़चनें समाप्त, अपने स्तर को बनाये रखने के लिए व्यय, यात्रा।।

तुला- व्यापारिक वातावरण मनोनुकूल, विचाराधीन योजना को मूर्तरूप में परिणित, धनसंचय की ओेर प्रवृत्ति, दूसरों के आश्वासनों से राहत, आपसी सम्बन्ध मधूर।

वृश्चिक – स्वविवेक से लिया गया निर्णय लाभप्रद, कठिनाइयों का निराकरण, आशानुकूल घटना धटित, नौकरी में पदोन्नति विषयक मसला हल।।

धनु- समय असंतोषजनक, व्यावसायिक हानि, मानसिक अशांति, प्रतिष्ठा पर आघात, मित्रों से तनाव, पारिवारिक वातावरण अशांतिमय, योजना अधूरी, विवाद संभव।।

मकर- कठिनाइयों का निराकरण, पराक्रम में वृद्धि, जनकल्याण की ओर भावना जागृत, किसी के माध्यम से कुछेक कार्य प्रगति की ओर, विवाद का समापन पक्ष में।।

कुंभ- प्रगति का मार्ग प्रशस्त, शिक्षा एवं प्रतियोगिता के क्षेत्र में सफलता, अभीष्ट सिद्धि का प्रयास सार्थक, किसी योजना का शुभारम्भ, नौकरी में प्रोन्नति, पारिवारिक खुशी।।

मीन – साहसिक प्रयास प्रगति पर, मेल-मिलाप में रुचि, स्वयं का निर्णय लाभप्रद, दाम्पत्य जीवन में मधुरता, आकस्मिक लाभ का सुयोग, यश में वृद्धि।।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here