सुभारती मीडिया लिमटेड परिवार की ओर से धंयवाद

0
135

बसंत्सोत्व 2022 और मॉं सरस्वती का पूजन पं. बिरजू महाराज डांस हॉल, फैकल्टी ऑफ फाइन आर्ट्स एण्ड फैशन डिजाइन में रंगारंग तरीके से मनाया गया। जिसमें सुभारती मीडिया लिमिटेड को भी आमंत्रित किया गया था और यादगार स्वरूप मॉं सरस्वती की प्रतिमा तथा पीले गैंदे के फूल का गमला और एक पतंग दी गई। यह सुनकर और देखकर आश्चर्य नहीं करिएगा कि मॉं सरस्वती की प्रतिमा, पतंग और गमला तीनों इस फैकल्टी के नाम के अनुसार ही विधार्थियों ने बनाई थी और यह पौधा सुभारती हॉर्टिकल्चर विभाग की उपज है। तभी कहते हैं कि सुभारती में सबकुछ है।
धंयवाद, डॉ. पिंटू मिश्रा जी और उनके सभी फैकल्टी मेम्बर्स एवं विधार्थियों का, शुभकामनाओं के साथ

#subharituniversity #facultyoffinearts #fashiondesign #drpintoomishra #drbhawana

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here