दैनिक प्रभात जो आपको रखे सबसे आगे

0
985

मेरठ। प्रभात पिछले 76 वर्षों से अपने पाठकों को सबसे आगे रखा और ‘छिपायेंगे नहीं छापेंगे’ के मिशन को लेकर हमेशा नंबर वन रहा। अब बदलते हुए समय और तेजी से भागती जिंदगी की रफ्तार के साथ कदम मिलाने के क्रम में हम इंस्टाग्राम, व्हाट्सअप, फेसबुक और वेबसाइटस के जरिये विश्व को भविष्य की तरफ इशारा करती हुई खबरें पढ़ाने और दिखाने में सफल हुए हैं।

इसका सबसे बड़ा उदाहरण मकर संक्रांति, लोहड़ी पोंगल, मांघी, उत्तरायण और बीहु की शुभकामनाओं के साथ नीचे प्रस्तुत हैः- हमने अपने पाठ्कों को शुक्रवार 11.01.2020 को पुलिस कमिश्नरी प्रणाली के बारे में बताया था। 12.01.2020 यानी शनिवार को हमने खबर को और पैना करने के लिए छानबीन की तथा फिर सोमवार को यूपी कैबिनेट के फैंसले से इस पर मुहर लगी जो 14.01.2020 को हमने तो छापा ही सभी ने प्रमुखता से छापा (लखनऊ, नोएडा में पुलिस कमिश्नरी प्रणाली) के बारे में। तो किसने अपना कर्तव्य निभाया, प्रभात ने या फिर … अपने को नंबर वन, नंबर टू कहने वाले…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here