चंद्रशेखर आजाद के प्रपोत्र अमित आजाद ने किया उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण

0
1801

मेरठ। कचहरी स्थित स्वतंत्रता संग्राम के महान सेनानी चंद्रशेखर आजाद की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर गुरुवार को उनके वंशज, प्रपोत्र अमित आजाद ने श्रद्धांजलि अर्पित की। इस मौके पर उन्होंने भावुक होकर कहा कि हमें उनके सपनों के भारत को साकार करना है। सुभारती मीडिया लिमिटेड के चैनल सुभारती टीवी पर प्रोग्राम के सिलसिले में वह गुरुवार को सुभारती चैनल के स्टूडियो पहुंचे और प्रोग्राम के साथ-साथ दैनिक प्रभात को भी एक खास बातचीत में अपने मन की बात बताई। उन्होंने कहा कि उनकी संस्था एचआरए ‘हिन्दुस्तान रिपब्लिकन एसोसिएशन’ को आगे बढ़ाना और भारत माता की सेवा ही उनका एक मात्र उद्देश्य है। उन्होंने यह भी कहा की एचआरए कोई राजनैतिक संस्था नहीं है और ना ही उनका उद्देश्य किसी राजनीति से प्रेरित है। अमित आजाद ने कई ऐसे आंदोलनों के उदाहरण दिए जिसमें उन्होंने चंद्रशेखर आजाद की प्रतिमा की पुनस्र्थापना कराई, बल्कि लोगों को उनकी बताई राह पर चलने के लिए प्रेरित भी किया। जिसके लिए प्रधानमंत्री नरेद्र मोदी ने भी 2014 में उन्हें सम्मानित कर प्रोत्साहित किया था।

उन्होंने बताया कि अभी तक इस संगठन और चंद्रशेखर आजाद की विचारधारा को उनके पिता पं. सुजीत आजाद, चंद्रशेखर आजाद के भतीजे चला रहे थे। अमित आजाद का कहना है कि वह आज के युवाओं और छात्रों में चंद्र शेखर आजाद के विचार के साथ उनके राष्ट्र के प्रति समर्पण को जाग्रत रखना चाहते हैं। जिसके लिए उन्होंने उत्तर प्रदेश सरकार से लखनऊ में चंद्र शेखर आजाद की 150 फिट ऊंची प्रतिमा लगाने का आग्रह किया और आने वाली 27 फरवरी को चंद्र शेखर आजाद की पुण्यतिथि पर 150 फिट ऊंची प्रतिमा का शिलान्यास करेंगे। इसके लिए वो पूरे देश में घूम-घूम कर लोगों से सहयोग की प्रार्थना कर रहे हैं आज क्रांतिधरा मेरठ के लिए एक विशेष दिन था जब चंद्रशेखर आजाद के प्रपोत्र ने मेरठ कचहरी चौराहे पर स्थित आजाद की प्रतिमा पर अपने श्रद्धासुमन अर्पित किए और साथ ही सुभारती चैनल पर विशेष साक्षात्कार में बहुत सी अनसुनी और भारत माता की सेवा के लिए हिंदुस्तान रिपब्लिकन एसोसिएशन के भविष्य के कार्यक्रमों के बारे में अवगत कराया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here