गणतंत्र दिवस पर बनाएं ब्रेड की ये 2 खास डिशेज

0
552

तिरंगा ब्रेड केक

सामग्री: –
एक पैकट ताजा ब्रेड एक आम, एक कटोरी मलाई एक कटोरी शक्कर, अमरूद का जैम आवश्कता के अनुसार, एक चमच्च गुलाब जल (डेकोरेशन के लिए काजू, किशमिश, बादाम)

विधि:-
गणतंत्र दिवस पर तिरंगा ब्रेड केक बनाने के लिए सबसे पहले मलाई में आधा कटोरी शक्कर व गुलाव जल मिलाकर इसे अच्छी तरह फेंटे। अब किसी प्लेट में ब्रेड रखें, उस पर आम का मिश्रण फैलाएं । अब उसके ऊपर ब्रेड की तीसरी स्लाइस रखकर उस पर जैम लगाएं। इसी प्रकार चौथी ब्रेड रखकर मलाई का मिश्रण लागाएं अब सजाबट हेतु, काजु किशमिश आदि चिपकाएं तथा इसे केक की तरह बीच से दो भागों में काट लें। अब यह तीन रंगों का दिखेगा । लिजिए ब्रेड का तिरंगा केक तैयार है।

तिरंगा ब्रेड सैंडविच

सामिग्री: –
एक पैकट सैंडविच ब्रेड, 250 ग्राम बेसन, 6 आलू, प्याज 2, कटा हुआ धनिया 1/2 आधा कप, 2 कटी हरी मिर्च, अजवाइन, हल्दी, सौंफ, राई, लालमिर्च, जीरा सभी आधा-आधा चम्मच, 1 कटोरी टोमॅटो सॉस, नमक स्वादानुसार। हरी चटनी के लिए- हरा धनिया, पुदीना, अदरक, हरीमिर्च, नींबू, नमक, शक्कर, भुना जीरा।

विधि:-
सबसे पहले बेसन में हरा धनिया, मिर्च, सौंफ, हल्दी, अजवाइन, नमक डालकर घोल बनाकर रख लें। अब उबले आलू में बारीक प्याज, नमक, हरी मिर्च, जीरा, मिलाकर गूंथ लें। अब हरी चटनी की सामग्री मिलाकर मिक्सी में पीस लें। एक समतल जगह पर एक ब्रेड रखें, उस पर हरी चटनी लगाएं, उस पर दूसरी ब्रेड रखकर आलू का मिश्रण फैलाएं, उस पर तीसरी ब्रेड रखकर टमाटर सॉस लगाकर चौथी ब्रेड से ढंक कर सावधानीपूर्वक उठाकर बेसन के घोल से लपेटें और गरम तेल भूरे होने तक तलें। अब इसे चार भाग में सैंडविच की तरह काट लें। लाजवाब तिरंगा सैंडविच को चटनी के साथ सर्व करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here