आपको जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं। आपका जन्म तारीख 06 दिसम्बर है। अंक ज्योतिष के अनुसार आपकी जन्मतिथि का स्वामी ग्रह शुक्र है। आपका जन्मांक वृषभ व तुला राशि के अन्तर्गत आता है। इस माह अधिपति ग्रह बृहस्पति है। आप आजीवन बृहस्पति एवं शुक्र ग्रह से सम्मिलित प्रभाव से युक्त रहेंगे। आपका व्यक्तित्व दूसरों को आकर्षित करने वाला होगा। आपके कार्यों में अनिश्चितता का समावेश रहेगा। मार्ग-निर्देशन के क्षेत्र में आप अग्रणी रहेंगे। आपके विचार एवं उद्देश्य परिवर्तनशील रहेंगे। परोपकार की भावना आपमें प्रबल रहेगी। आप किसी भी विषय पर विचार करें लेकिन आप अपना विचार कब बदल देंगे कोई निश्चित नहीं रहेगा। आप किसी भी बात को लेकर तुरन्त निराश हो जायेंगे। आप भावुकता से ओत-प्रोत होंगे। आकस्मिकता अपने जीवन की प्रधान विशेषता होगी। आप किसी भी बात को स्पष्ट एवं दो टूक शब्दों में करेंगे। आप कुछ ईर्ष्यालु प्रवृत्ति के होंगे। भोग-विलासिता के निमित आप अधिक व्यय करेंगे। प्रेम -सौन्दर्य कला की ओर आपका विशेष झुकाव रहेगा। आपकी स्मरणशक्ति श्रेष्ठ होगी। जनकल्याण की भावना आपमें प्रबल रहेगी। दाम्पत्य जीवन सामान्य रहेगा। अनुकूलता के लिए अपने इष्ट देवी-देवता की पूजा एवं अर्चना नियमित रूप से करें। अपने दैनिक जीवन में सफेद रंग से सम्बन्धित वस्तुओं का प्रयोग अधिकतम करें। साथ ही शुक्रवार के दिन इन्हीं रंगों से सम्बन्धित वस्तुओं का दान भी करें। कनिष्ठा अंगुली में चांदी का छल्ला धारण करें। तन-मन-कर्म-वचन से शुचिता का धर्म अपनावें मुक्त में किसी वस्तु की चाह न करें।
आपके लिए अनुकूल :-
मन्त्र – ऊँ शुं शुक्राय नमः मास – फरवरी, अप्रैल एवं नवम्बर
व्रत – शुक्रवार वर्ष – 6, 15, 24, 33, 42, 51, 60, 69
दिन – सोमवार, मंगलवार एवं शुक्रवार रंग – हल्का नीला एवं सफेद
दिनांक – 6, 15, 24 जन्मरत्न – हीरा
अंक – 4, 5, 8 उपरत्न – सफेद पुखराज
प्रत्येक वर्ष का बेहतर समय – 20 अप्रैल से 21 मई, 23 सितम्बर से 20 अक्टूबर