आपको जन्मदिन की शुभकामनाएं

0
356
आपका जन्मदिन
आपका जन्मदिन

आपको जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएँ। आपका जन्म तारीख 14 अक्टूबर है। अंक ज्योतिष के अनुसार आपकी जन्मतिथि का स्वामी ग्रह बुध है। आपका जन्मांक मिथुन एवं कन्या राशि के अन्तर्गत आता है। इस माह का अधिपति ग्रह शुक्र है। आप आजीवन शुक्र एवं बुध ग्रह के सम्मिलित प्रभाव से युक्त रहेंगे। आपका मस्तिष्क गतिशील रहेगा। आप प्रभावशाली व्यक्तित्व के धनी होंगे। आप में असाधारण विश्लेषणात्मक क्षमता होगी। आप किसी के दबाव में रहकर कार्य नहीं करेंगे। आप परिस्थितियों के अनुसार अपने को बना लेंगे। आपके जीवन में आधुनिकता का समावेश रहेगा। हाथ पर हाथ रखकर बैठना आप पसन्द नहीं करेंगे। आपके पास आय के स्त्रोत एक से अधिक रहेंगे। कला-संगीत-सौन्दर्य की ओर आपका झुकाव अधिक रहेगा। मित्रों व सहयोगियों से आपको सहयोग मिलता रहेगा। जोखिम उठाना आपकी सबसे बडी विशेषता होगी। आपका दाम्पत्य जीवन सामान्य रहेगा। आपकी तर्क शक्ति तीव्र होगी। आत्मिक शांति के लिए आप अपने जीवन में अनेकों परिवर्तन करेंगे। आप अपने साथ-साथ दूसरों को भी प्रसन्न रखने में सक्षम होंगे। प्रतिकुलता की स्थिति में अपने इष्ट देवी-देवता की पूजा एवं अर्चना अवश्य करें। अपने दैनिक जीवन में सफेद रंगों से सम्बन्धित वस्तुओं का प्रयोग अधिकतम करें। बुधवार के दिन हरे रंग की वस्तुओं का दान करें। समाज सेवा निष्काम भाव से करें। परोपकारी बनें। सुखसमद्धि व सफलता के लिए रत्न या उपरत्न तथा यन्त्र विधि-विधानपर्वक धारण करें।

आपके लिए अनुकूल :-

मन्त्र : ॐ बुं बुधाय नमः मास : जनवरी, मई एवं दिसम्बर
व्रत : बुधवार वर्ष : 5, 14, 23, 32, 41, 50, 59,68
दिन : रविवार, गुरुवार एवं शनिवार रंग : सफेद एवं हरा
दिनांक : 5, 14, 23 जन्मरत्न : पन्ना
अंक : 4, 6, 8 उपरत्न : एक्वामरीन

प्रत्येक वर्ष का बेहतर समय-21 मई से 20 जून, 21 अगस्त से 20 सितम्बर

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here