आपको जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं। आपका जन्मतिथि 25 अगस्त है। अंक ज्योतिष के अनुसार आपकी जन्मतिथि का स्वामी ग्रह केतु है। आपका जन्मांक मीन राशि के अन्तर्गत आता है। इस माह का अधिपति ग्रह सूर्य है। आप सूर्य एवं केतु ग्रह के सम्मिलित प्रभाव से युक्त होंगे। आतीन्द्रिय ज्ञान की आप में अद्भुत क्षणता होगी। आप अपने विचारों को स्पष्ट रूप से प्रस्तुत करने में सक्षण होंगे। आप एकान्त में रहना अधिक पसन्द करेंगे। आपकी याददाश्त श्रेष्ठ होगी। जोखिम भरे कार्यों में आप अधिक रूचि लेंगे। आप धार्मिक व अध्यात्मिक प्रवृत्ति के होंगे। आप छोटे-छोटे समस्याओ को महत्व नहीं देंगे। आपका वैवाहिक जीवन सुखद रहेगा। मित्रों एवं सहयोगियों से आपको सहयोग ही मिलेगा।आमोद-प्रमोद में आपका समय अधिक नष्ट होगा। वरिष्ठजनों की सलाह से ही आप निष्पक्ष एवं स्वतंत्र निर्णय ले सकेंगेष आपके विचारों में उग्रता का समावेश रहेगा। आप कला-संगीत एवं रचनात्मक कृत्यों में भी रुचि लेंगे। आप सौन्दर्य प्रेम व्यक्ति होंगे। कठिनाइयों की निवृत्ति हेतु अपने इष्ट देवी-देवता की पूजा एवं अर्चना नियमित रूप करें। अपने दैनिक जीवन में गुलाबी रंग का प्रयोग अधिकतम करें। चांदी का छल्ला कनिष्ठा अंगुली में पहने तथा केतु यंत्र धारण करें। परोपकारी बनें। अपने कार्य के प्रति किसी को ठेस न पहुंचाएं। सफलता के लिए रत्न या उपरत्न तथा यन्त्र विधि-विधानपूर्वक धारण करें।
आपके लिए अनुकूल :-
मन्त्र – ऊँ कें केतवें नमः मास – जनवरी, मार्च एवं अगस्त
व्रत – मंगलवार वर्ष – 7, 16, 25, 34, 43, 52, 61, 70
दिन – रविवार,सोमवार एवं बुधवार रंग – गुलाबी एवं पीला
दिनांक – 7, 16, 25 जन्मरत्न – लहसुनिया
अंक – 1, 2, 7 उपरत्न – लाजवर्त
प्रत्येक वर्ष का बेहतर समय – 21 जून से 25 जुलाई