आपको जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं। आपका जन्म तारीख 14 जून है। अंक ज्योतिष के अनुसार आपकी जन्मतिथि का स्वामी ग्रह बुध है। इस माह का अधिपति ग्रह बुध है। आप आजीवन बुध ग्रह से प्रभावी रहेंगे। आपके विचार आदर्शवादी होंगे। आपमें असाधारण विश्लेषणात्मक क्षमता होगी। आप ईमानदार-विश्वसनीय एवं निष्ठावान होंगे। आप में तर्क शक्ति तीव्र होगी। आप अपने साथ-साथ दूसरों को भी प्रसन्न रखने में सक्षम होंगे। आप तुरन्त निर्णय लेने में माहिर होंगे। किसी चीज को सीखने और समझने की आप में अद्भुत क्षमता रहेंगी। आप कुछ जल्दबाजी प्रवृत्ति के होंगे। जिससे आप अपना अहित कर बैठेंगे। कला-सौन्दर्य-संगीत की ओर भी आपका रुझान अधिक रहेगा। आपका जनसम्पर्क विस्तृत रहेगा। स्वार्थगुण आपमें विशेष रूप से विद्यमान रहेगा। आपके जीवन में आधुनिकता का समावेश रहेगा। आकस्मिक रूप से आपके जीवन में अनेकों बार घटनाएं घटित होगी। सेवा भावना आप में प्रबल रहेगी। आपका दाम्पत्य जीवन सामान्य रहेगा। जीवन में प्रतिकूलता के समय अपने इष्ट देवी-देवता की अराधना नियमित रूप से करें। अपने दैनिक जीवन में सफेद रंग का प्रयोग अधिकतम करें। हरे रंग की वस्तुओं का दान करें। गाय को मीटी रोटी नियमित रूप से खिलावें। परोपकारी बनें। आरोग्य व सौभाग्य के लिए रत्न या उपरत्न तथा यन्त्र विधि-विधानपूर्वक धारण करें।
आपके लिए अनुकूल :-
मन्त्र – ऊँ बुं बुधाय नमः मास – जनवरी, मई, एवं दिसम्बर
व्रत – बुधवार वर्ष – 5, 14, 23, 32, 41, 50, 59, 68
दिन – रविवार, गुरुवार एवं शनिवार रंग – सफेद एवं हरा
दिनांक – 5, 14, 23 जन्मरत्न – पन्ना
अंक – 4, 6, 8 उपरत्न – एक्वामैरीन
प्रत्येक वर्ष का बेहतर समय – 21 मई से 20 जून, 21 अगस्त से 20 सितम्बर