हर-हर महादेव – समुद्र पर सेतु निर्माण के बाद भगवान श्री राम ने लंका पर चढ़ाई करने से पूर्व एक पार्थिक शिवलिंग की स्थापना करके पूजा अर्चना की थी। रामेश्वरम का यही शिवलिंग आज भगवान के 12 प्रमुख ज्योर्तिलिंगों में से एक माना जाता है। यहां लाखों भक्त हर साल दर्शन करने आते हैं। और यहां पर कथा सुनने और सुमिरन करने का एक विशेष महत्व है। कल से यानि 4 सितम्बर से सुभारती टीवी पर सांय 3 से 7 बजे तक यह पुण्य लाभ आप भी प्राप्त कर सकते है। देखें श्रीमद्-भागवत कथा परम पूज्य श्री रमाकांत व्यास जी (झकलाय वाले) के सान्निध्य में, सीधा प्रसारण रामेश्वरम् से अभी देखें वहां की गई तैयारियों इत्यादि के कुछ दृश्य तो मौका न गवाएं सारे सास बहु गाना बजाना बुराई भलाई तो होती रहेगी लेकिन यह पुण्य कम ही मिलता है वो भी मुफ्त में घर बैठे …हर हर महादेव