गणतंत्र दिवस की रात्रि 9 बजे से सुभारती चैनल पर ‘‘भक्ति के रंग, मनोज तिवारी के संग’’ प्रोग्राम का प्रसारण हुआ। हम सब आभारी हैं अपने दर्शकों के जिन्होने टेलीविजन तथा सोशल मीडिया के माध्यम से इस प्रोग्राम को देखा और सराहा। इस प्रोग्राम में एक नया रंग बिखेरने में विशेष सहयोग सुभारती कालेज ऑफ फाईन आर्टस एण्ड फैशन डिजाइन इसी सहयोग का ही फल है कि इस प्रोग्राम की टीआरपी सास-बहु के झगड़े, पारिवारिक कलह और उल-जलूल हरकत दिखाने वाले अन्य शॉ कॉल्ड मनोरंजक कार्यक्रमों के टक्कर में अच्छी रही। एक बार फिर इस सहयोग के लिए धंयवाद डॉ. शल्या राज, डॉ. पिंटू मिश्रा एवं विधि खण्डेलवाल जी के साथ पूरे डिपार्टमेंट ऑफ एनिमेशन कोपरम पूज्य श्री अतुल कृष्ण भारद्धाज महाराज जी तथा मनोज तिवारी जी (सांसद) के बगैर यह शाम भक्तिमय हो ही नहीं सकती थी। सभी को सादर 🙏

0
392

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here