होली के ठीक पहले अपने मन को रंगों में सराबोर करना है तो 13 मार्च को अभी से अपने सभी कार्यक्रम इस प्रकार बनाएं कि टीवी और सोशल मीडिया के सामने शाम 7ः30 बजे परिवार, ईष्टमित्रों सहित बैठ सकें और अलग अलग रंगों में रंगकर आनंदित हों।इस दिन श्री हरि सत्संग समिति, सूरत द्वारा एक भव्य कवि सम्मेलन का आयोजन रविवार, 13 मार्च को साउथ गुजरात यूनिवर्सिटी के कन्वेशन हॉल में किया जा रहा है और आपके तन मन को सुभारती चैनल द्वारा यह रंग सीधे लगाया जा रहा है। सीधा प्रसारण सिर्फ सुभारती चैनल पर

0
389

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here