75 बरसों से अधिक समय से प्रभात अपने पाठकों को कुछ अलग देता आया है। चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग भारत की सरकारी यात्रा करके जा चुके हैं। चेन्नई से 40 किलोमीटर दूर ममल्लापुरम यानि महाबलीपुर में बैठक हुई। लेकिन सन 1960 में यह प्रतिष्ठा मेरठ को प्राप्त हो सकती थी। उस वक्त चीन के निवर्तमान प्रधानमंत्री चाऊ एन लाई और जवाहर लाल नेहरू के बीच वार्ता का स्थान मेरठ चुनने की बात करीब-करीब फाइनल थी और 27 फरवरी 1960 के प्रभात ने य खबर दी थी। प्रस्तुत है सुभारती मीडिया लिमिटेड के संकलन से एक झलक।