नई दिल्ली। कोरोना वायरस का कहर चीन पर बढ़ता ही जा रहा है। गैर सरकारी सूत्रों के मुताबिक मरने वालों की संख्या 24 हजार को पार कर गई है। चीन के 30 से ज्यादा शहरों को लाक डाउन कर दिया गया है। 6 करोड़ से ज्यादा की आबादी घरों में कैद है। दुनिया के बाकी देशों में भी दहशत फैल रही है क्योंकि सार्स फैमिली का ये वायरस 9 दिन तक बिना किसी सपोर्ट के जिंदा रह सकता है। जेनेवा में 400 वैज्ञानिक इस पर मंथन कर रहे हैं कि बाकी दुनिया को कैसे इस वायरस से बचाया जाए? चीन के वुहान शहर में सरकार ने प्रतिबंधों को और कड़ा कर दिया है। वहां बुखार पीडि़तों से कहा गया है कि वह शहर से बाहर दूसरे अस्पतालों में इलाज के लिए न जाएं।
हुबेई प्रांत में सरकार ने महामारी को फैलने से रोकने में नाकाम रहे दो वरिष्ठ स्वास्थ्य अधिकारियों को बर्खास्त कर दिया है। जहाज पर संक्रमण बढ़ा: जापान के योकोहामा पोर्ट पर फंसे डायमंड प्रिंसेज शिप पर संक्रमण का आंकड़ा बढ़कर 174 हो गया है। मंगलवार को 39 लोगों में संक्रमण का मामला दर्ज किया गया। जहाज पर करीब 3700 लोग फंसे हुए हैं, जिसमें लगभग 160 भारतीय भी हैं। युवक ने जान दी: आंध्र प्रदेश में 50 साल के युवक ने कोरोनावायरस संक्रमण की आशंका के बाद मंगलवार को आत्महत्या कर ली। उनका इलाज करने वाले डॉटर ने पुष्टि की कि उसे वायरल बुखार था। हालांकि, कोरोनोवायरस के कोई लक्षण नहीं थे। उनके रिश्तेदारों ने बताया कि उन्होंने अपनी पत्नी और बच्चों को संक्रमण से बचाने के लिए खुद को मार डाला।