गीताप्रेस शताब्दी पर्व : भव्य सुन्दरकांड पाठ का आयोजन

0
439

जय श्रीकृष्णा, हमारे हनुमान, गीता प्रेस, गोरखपुर विश्व की महान धरोहर है। जो अब अपना शताब्दी वर्ष मना रहा है। गीता प्रेस की स्थापना बैसाख शुक्ल त्रियोदशी, संवद 1980 , तदनुसार 29 अप्रैल 1923 को हुई थी और अब 100 वें वर्ष में प्रवेश का उत्सव पुरे विश्व में धूम धाम से मनाया जा रहा है। इसी महान धरोहर से हम अपने आने वाली पीढ़ी को सनातन साहित्य से ज्ञानवर्धन के साथ साथ संस्कारित कर रहे हैं।

इस उपलक्ष में कल यानि 14 मई 2022 को सायं 04 बजे बंगलौर में भव्य श्री सुन्दरकांड का पाठ एवं भजन संध्या आयोजित की जा रही है। इस उपलक्ष में कल शनिवार के दिन सायं कल आप भी अपने-अपने घरों में देवालयों में अपने पंचायत भवन में तथा पार्कों में श्रीसुन्दर काण्ड पाठ मिल कर करें , जिससे इस शुभ दिन को समाज के लिए तथा आने वाले हमारे भविष्य हमारे बच्चों के लिए शुभ हो और हमारा भविष्य संस्कारित तथा उज्जवल हों।

जय श्री राम
जय हनुमान

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here