आपको जन्मदिन की शुभकामनाएं

0
218
आपका जन्मदिन
आपका जन्मदिन

आपको जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएँ। आपका जन्म तारीख 19 अक्टूबर है। अंक ज्योतिष के अनुसार आपकी जन्मतिथि का स्वामी ग्रह सूर्य है। आपका जन्मांक सिंह राशि के अन्तर्गत आता है। इस माह का अधिपति ग्रह शुक्र है। आपके ऊपर शुक्र एवं सूर्य ग्रह का सम्मिलित प्रभाव आजीवन बना रहेगा। आप कोमल प्रवृत्ति के उदार व्यक्ति होंगे। आप किसी के दबाव में रहकर कोई कार्य नहीं करेंगे। आप किसी व्यक्ति द्वारा अपमानित होने पर उसे हमेशा याद रखेंगे और अन्ततः उससे बदला लेने में सफल होंगे। त्वरित निर्णय व दूरदर्शिता आपके सफलता में सहायक सिद्ध होगी। आप शारीरिक व मानसिक दोनों रूपों से कार्य करने में सक्षम होंगे। आपका जीवन उतार चढ़ाव व संघर्षों से भरा रहेगा। लेकिन आप हर परिस्थितियों में सामान्य रहेंगे। आप किसी भी अपरिचि को अपना मित्र बना लेने में सक्षम होंगे। कभी-कभी उतावलापन के कारण आप अपना ही नुकसान कर लेंगे। हाथ पर हाथ रखकर बैठना आप पसन्द नहीं करेंगे। आप अपने जीवन में अनुशासन को ज्यादा महत्व देंगे। आपका पारिवारिक जीवन सामान्य रहेगा। राजनैतिक व सामाजिक क्षेत् में आप अग्रणी रहेंगे। आपका स्मरण शक्ति श्रेष्ठ होगी। अनुकूलता हेतु अपने इष्ट देवी-देवता की पूजा एवं अर्चना नियमित रूप से करें। अपने दैनिक जीवन में नारंगी एवं पीला रंग का प्रयोग अधिकतम करें लाल रंग की वस्तुओं का दान भी करें। लाल वस्त्र में गेहूँ, गुड़, लाल फूल एवं तांबे का छल्ला या सिक्का दक्षिणा सहित रविवार के दिन दान में देवें। सदाचार का पालन करें।

आपके लिए अनुकूल :-

मन्त्र : ॐ घृणि सूर्याय नमः मास : जनवरी, जुलाई एवं दिसम्बर
व्रत : रविवार वर्ष : 1, 10, 19, 28, 37, 46, 55, 64
दिन : रविवार, बुधवार एवं गुरुवार रंग : नारंगी, सुनहला एवं पीला
दिनांक : 1, 10, 19, 28 जन्मरत्न : माणिक्य
अंक : 2, 4,7 उपरत्न : गार्नेट (तामड़ा)

प्रत्येक वर्ष का बेहतर समय-22 मार्च से 28 अप्रैल, 10 जुलाई से 20 अगस्त

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here