आपको जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं। आपका जन्म तारीख 16 नवम्बर है। अंक ज्योतिष के अनुसार आपकी जन्मतिथि का अधिष्ठाता ग्रह केतु है। आपका जन्मांक मीन राशि के अन्तर्गत आता है। इस माह अधिपति ग्रह मंगल है। आप मंगल एवं केतु शुक्र ग्रह के सम्मिलित प्रभाव में जीवन पर्यन्त रहेंगे। आप कल्पनाशील व स्वतन्त्र विचारों के व्यक्ति होंगे। आपका जीवन आकस्मिकताओं से परिपूर्ण रहेगा। लेकिन आप सदैव आत्मसंयम बनाए रखेंगे। व्यर्थ की वस्तुओं में उपयोगिता निकालना आपका प्रमुख गुण होगा। आप जहां भी रहेंगे वहां का वातावरण अपने अनुकूल बना लेने में सक्षम होंगे। आपकी सलाह के बावजूद आप जो भी निर्णय लेंगे स्वतंत्र एवं निष्पक्ष होगा। आप आवश्यकता से अधिक भावुक होंगे। जोखिम भरे कार्यों की ओर आपका रुझान अधिक रहेगा। आप जिससे भी एक बार सम्पर्क कर लेंगे वह आपको कभी नहीं भूल पायेगा। आपका स्वभाव कुछ रहस्यमी होगा। पिरवार से आपको असहयोग ही मिलेगा। स्थान परिवर्तन के अवसर आपके जीवन में कई बार आयेंगे। दूसरों के मन की बात जान लेने में सक्षम होंगे। आमोद-प्रमोद में आपका समय अधिक नष्ट होगा। आप एकान्त में रहना पसन्द करेंगे। धार्मिक कृत्यों में भी आपकी रुचि रहेगी। कठिनाइयों की निवृत्ति हेतु आप नियमित रूप से देव अर्चना अवश्य करें। अपने दैनिक जीवन में गुलाबी रंगों से सम्बन्धित वस्तुओं का प्रयोग अधिक करे। केतु ग्रह से सम्बन्धित ग्रह की पूजा करें। चांदी का छल्ला कनिष्ठा अंगुली में पहनें तथा केतु यन्त्र का धारण करें। असत्य बात का सहारा न लेवें।
आपके लिए अनुकूल :-
मन्त्र – ऊँ कें केतवें नमः मास – जनवरी, मार्च एवं अगस्त
व्रत – मंगलवार वर्ष – 7, 16, 25, 34, 43, 52, 61, 70
दिन – रविवार, सोमवार एवं बुधवार रंग – गुलाबी एवं पीला
दिनांक – 7, 16, 25 जन्मरत्न – लहसुनिया
अंक – 1, 2, 7 उपरत्न – लाजवर्त
प्रत्येक वर्ष का बेहतर समय – 21 जून से 25 जुलाई