आपको जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं। आपका जन्मतिथि 22 अक्टूबर है। अंक ज्योतिष के अनुसार आपकी जन्मतिथि का अधिष्ठाता ग्रह राहु है। आपका जन्मांक कुम्भ राशि के अन्तर्गत आता है। इस माह अधिष्ठाता ग्रह शुक्र है। आपके ऊपर शुक्र एवं राहु ग्रह का मिश्रित आजीवन बना रहेगा। आप आधुनिक विचारों वाले व्यक्ति होंगे। आप किसी भी विषय पर विचार करें लेकिन आप अपना विचार कब बदल देंगे कोई निश्चित नहीं रहेगा। आपका जीवन संघर्षों से भरा रहेगा। आप कोई भी कार्य दूसरों से सलाह लेकर ही करेंगे। लेकिन स्वयं निर्णय नहीं ले पायेंगे। आप कठिनाइयों के समय भी धैर्य व साहस से कार्य करते रहेंगे। परोपकार की भावना आप अधिक रहेगी। आप निजी स्वार्थ की प्राथमिकता देंगे। आपके जीवन में अप्रत्यशित घटनाएं घटित होगा। आपको प्रेम प्रसंगों में विफलता हाथ लगेगी। लेकिन आपका दाम्पत्य जीवन संतोषजनक रहेगा। आप अपने कार्य में किसी प्रकार का व्यवधान या विलम्ब पसन्द नहीं करेंगे। बाहरी आडम्बर एवं तड़क-भड़क की ओर आपका झुकाव अधिक रहेगा। रचनात्मक गतिविधियों में भी आपकी रुचि रहेगी। जीवन में उलझनों से मुक्ति हेतु अपने इष्ट देवी-देवता की आराधना नियमित रूप से करें। अपने जीवन में चित्र-विचित्र चमकीले रंगों से सम्बन्धित वस्तुओं का प्रयोग करें। शिवार के दिन काले रंग की वस्तुओं का दान करें। अपने हित के लिए असत्य बात का सहारा न लेवें। अहिंसा का पालन करें। सुख-समृद्धि के लिए रत्न या उपरत्न तथा यन्त्र विधि-विधानपूर्वक धारण करें।
आपके लिए अनुकूल :-
मन्त्र – ऊँ रां राहुवें नमः मास – फरवरी, जून एवं अगस्त
व्रत – शनिवार वर्ष – 4, 13, 22, 31, 40, 49, 58, 67
दिन – सोमवार, मंगलवार एवं शुक्रवार रंग – काला, भूरा एवं स्लटी
दिनांक – 4, 13, 22, 31 जन्मरत्न – गोमेद
अंक – 1, 2, 7 उपरत्न – काला अकीक
प्रत्येक वर्ष का बेहतर समय – 21 मार्च से 28 अप्रैल, 10 जुलाई से 20 अगस्त