आपको जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं। आपका जन्म तारीख 26 मार्च है। अंक ज्योतिष के अनुसार आपकी जन्मतिथि का स्वामी ग्रह शनि है। इस माह का अधिपति ग्रह वृहस्पति है। आप वृहस्पति एवं शनि ग्रह के पूर्ण प्रभाव में जीवन रहेंगे। जीवन में अनेकों बार उतार-चढ़ाव के क्षण आयेंगे। महत्वकांक्षाएं बहुत ऊंची होगी। ईर्ष्या की भावना अधिक रहेगी। कार्यों में नवीनता की झलक मिलेगी। सूक्ष्मदर्शिता आय का विशेष गुण होगा। जन कल्याण की ओर आपका रुझान रहेगा। भावुक प्रकृति का होने के कारण अधिकतर संकल्प की स्थिति में रहेंगे। जीवन में सुख-सुविधा का अभाव रहेगा। व्यर्थ का दिखावा आप पसन्द नहीं करेंगे। अपने उत्तर-दायित्व को निभाने में पूर्णरुप से सक्षम होंगे। मित्रों के लिए आप एक बेहतर मित्र साबित होंगे सामाजिक क्रियाकलापों की ओर रुझान रहेगा जोखिम भरे कर्यों में आपकी रुचि अधिक रहेगी। क्रोध की स्थिति में आप अपना अहित कर लेंगे। अपने आराध्य देवी-देवता की पूजा एवं अर्चना बराबर करें। अपनी आय का कुच निश्चित भाग गरीबों की सेवा एवं सहायता में लगावें। अपने दैनिक जीवन में नीला, काला एवं भूरा रंग का प्रयोग अधिकतम करें। हाथ में लोहे का कड़ा धारण करें। समाज सेवा निष्काम भाव से करें। आरोग्य व सौभाग्य के लिए रत्न या उपरत्न तथा यन्त्र विधि-विधानपूर्वक धारण करें।
आपके लिए अनुकूल :-
मन्त्र – ऊँ शं शनैश्चराय नमः मास – जनवरी, अप्रैल, एवं दिसम्बर
व्रत – शनिवार वर्ष – 8, 17, 26, 35, 44, 53,62, 71
दिन – सोमवार,गुरुवार एवं शनिवार रंग – हरा, नीला, काला एवं भूरा
दिनांक – 8, 17, 26 जन्मरत्न – नीलम उपरत्न – नीली
अंक – 2,4, 6, 7 जड़ी – लाल चन्दन की जड़
प्रत्येक वर्ष का बेहतर समय – 20 जनवरी से 20 फरवरी, 20 सितम्बर से 20 अक्टूबर
Some genuinely fantastic info , Gladiola I discovered this.