आज का राशिफल 28 अक्टूबर

0
225
आज का राशिफल
आज का राशिफल

आज का राशिफल 28 अक्टूबर

मेष राशि – आज आपका दिन बेहतरीन रहेगा ।कोई जरूरी काम आसानी से पूरा हो सकता है ।आज पुराने मित्रों से मिलने का मौका मिलेगा ।कहीं घूमने की प्लानिंग कर सकते हैं| आज आपकी पुरानी यादें ताजा होंगी ।आप खुद को फिट महसूस करेंगे ।परिवार का माहौल खुशनुमा बना रहेगा। दाम्पत्य जीवन में मधुरता आयेगी। पहले किये गये कार्यों में आज सफलता मिल सकती है ।भौतिक सुखों में वृद्धि होगी ।कार्यक्षेत्र की स्थिति में सुधार होगा। आज अपने इष्टदेव को प्रणाम करें, आपके जीवन में खुशियों की बौछार होगी|

वृष राशि – आज आपकी कड़ी मेहनत रंग लाएगी ।काम के लिहाज से आज का दिन बेहतर है। सभी कामों में सफलता हासिल होगी ।आज माता का सहयोग प्राप्त होगा ।आय में बढ़ोतरी के पूरे आसार हैं। सामाजिक सम्मान बढ़ेगा ।आज पुरानी समस्या सुलझ जायेगी ।इस राशि के अविवाहित लोगों के लिए आज का दिन खास है, विवाह के कई प्रस्ताव आयेंगे ।आज के दिन शिवलिंग के दर्शन करें, आपके काम मन-मुताबिक सफल होंगे।

मिथुन राशि – आज आपका दिन ठीक-ठाक रहेगा ।आज दाम्पत्य जीवन का सुख प्राप्त हो सकता है ।आज आपके काम से समाज में आपके परिवार की प्रतिष्ठा बढ़ सकती है ।ऑफिस में कोई जरूरी काम टल सकता है ।कुछ गंभीर मामलों में तुरंत फैसले लेने पड़ सकते हैं ।अचानक यात्रा का कार्यक्रम बन सकता है ।पारिवारिक सहयोग मिलने की उम्मीद कम है। आज शिवलिंग पर जल अर्पित करें, आपका दिन शुभ रहेगा ।

 

कर्क राशि – आज आपके स्वास्थ्य में उतार-चढ़ाव बना रहेगा ।आज कोई काम बनते-बनते अटक सकता है ।गुस्से से अपना नुकसान कर सकते हैं ।बेहतर होगा धैर्य बनाये रखें, आपके साथ सब अच्छा होगा ।आज कोई पुरानी बात आपको परेशान कर सकती है। परिवार के किसी सदस्य की बात का बुरा न मानें, आपके लिए अच्छा रहेगा ।आज के दिन मंदिर की साफ- सफाई में अपना योगदान दें, आपका दिन अनुकूल रहेगा।

 

सिंह राशि – आज किस्मत आपके साथ रहेगी ।आज व्यापार में अचानक धन लाभ हो सकता है ।आर्थिक पक्ष पहले की अपेक्षा मजबूत रहेगा ।तरक्की के नये रास्ते खुलेंगे ।ऑफिस
में उच्चधिकारियों का सहयोग प्राप्त हो सकता है ।एक्स्ट्रा आमदनी होने के आसार बन रहे हैं | आज पूरे दिन शरीर स्वस्थ रहेगा ।जीवनसाथी के साथ रिश्ते मधुर बनेंगे ।आज बनाई गई कुछ योजनाएँ पूरी हो सकती है ।ब्राह्मण के पैर छूकर आशीर्वाद लें, काम में स्थिरता बनी रहेगी ।

 

कन्या राशि – आज आपका दिन अनुकूल रहेगा ।आज कोई छोटी-सी बात आगे जाकर आपके लिए महत्वपूर्ण हो सकती है ।आपकी खुशी बनी रहेगी ।आर्थिक रूप से आज का दिन बेहतर है। आज नौकरी की चिंता खत्म होगी ।रोजमर्रा के मामलों में सफलता मिलेगी। अगर दोस्तों से पहले मतभेद हुए है, तो आज वो दूर हो जायेंगे ।आपके सोचे हुए काम आसानी से पूरे होंगे ।आज घर के मंदिर में घी का दीपक जलाएं, जीवन में दूसरों का सहयोग मिलता रहेगा।

 

तुला राशि – आज आपका दिन सामान्य रहेगा ।आपको अपनी क्षमताओं को निखारने के लिए मेहनत की जरूरत है ।उचित मेहनत से आप खुद को और बेहतर बना सकते हैं ।ऑफिस में आज किसी सहकर्मी से बहस हो सकती है ।बेहतर होगा बहसबाजी को भुलाकर सबसे दोस्ताना व्यवहार रखें ।आज आप थोड़ा अनफिट महसूस कर सकते हैं ।आज कला के प्रति रूझान बढ़ेगा ।नौकरी में प्रगति होगी। आज के दिन पिता को गिफ्ट दें, आपका स्वास्थ्य बेहतर बना रहेगा ।

 

वृश्चिक राशि – आज आपका दिन शानदार रहेगा ।आज कुछ नया करने के मूड में रहेंगे | आज रचनात्मक कार्यों में आपकी रूचि अधिक रहेगी ।समाज में लोगों के बीच आपकी इमेज अच्छी बनेगी ।कंपनी के किसी काम से आपको विदेश जाने का अवसर मिल सकता है ।इस राशि के व्यापारी वर्ग को आज साझेदारी में किये गये काम से फायदा मिलने की उम्मीद है | आज अपने मस्तक पर चंदन का तिलक लगाएं, आपको सभी कार्यों में सफलता हासिल होगी ।

 

धनु राशि – आज का दिन खुशियाँ लेकर आया है ।आज जिस काम को आप शुरू करेंगे, वो समय से पहले पूरा हो जायेगा ।इस राशि के स्टूडेंट्स के लिये आज का दिन सकारात्मक रहेगा ।किसी जॉब के लिए दिए गए इंटरव्यू में सफलता मिलेगी ।सलेक्शन के लिए कॉल भी आ सकती है ।आर्थिक पक्ष मजबूत बना रहेगा ।आज किसी काम में की गयी कम मेहनत से भी अधिक फायदा हो सकता है ।यात्रा का कोई कार्यक्रम आज टल सकता है, जिससे आपको ही लाभ होगा ।मंदिर जाकर कुछ समय व्यतीत करें, लाभ के अवसर प्राप्त होंगे |

 

मकर राशि – आज आपका दिन अच्छा रहेगा ।दूसरों से ज्यादा अपने काम पर ध्यान देंगे, तो बेहतर होगा ।इस राशि के छात्रों की किसी सब्जेक्ट से जुड़ी प्रॉब्लम आज सॉल्व हो सकती है। टीचर्स का पूरा सहयोग मिलेगा। जो लोग साहित्य से जुड़े हैं, आज उनकी रचनाओं की हर जगह तारीफ होगी ।आपकी लोकप्रियता बढ़ेगी ।कार्यक्षेत्र में उम्मीद से ज्यादा सफलता मिल सकती है। नौकरी के कुछ अच्छे अवसर भी आपको मिल सकते हैं ।आज ब्राह्मण को वस्त्र दान करें, आपके परिवार में सुख-सौभाग्य बना रहेगा ।

 

कुंभ राशि – आज आपका दिन फेवरेबल रहेगा ।आज खुद के लिए पर्याप्त समय रहेगा, जिसका आप पूरा फायदा उठायेंगे ।इस राशि के जो लोग मार्केटिंग से जुड़े हैं, आज उन्हें उम्मीद से अधिक धन लाभ मिलेगा ।जीवनसाथी के साथ शॉपिंग के लिये जा सकते हैं ।अपने लिये कोई ड्रेस पसंद आ सकती है ।स्वास्थ्य बेहतर बना रहेगा ।आज मेहनत का पूरा-पूरा फायदा मिलेगा ।आसपास के लोगों से भी सहयोग मिलेगा ।सूर्यदेव को नमस्कार करें, आपके धन में वृद्धि होगी ।

 

मीन राशि – आज आपका दिन मिला-जुला रहेगा ।ऑफिस में सबका साथ पाने में थोड़ी मुश्किल हो सकती है। आसान काम पूरा करने में भी काफी देर लग सकती है, जिससे काम का बोझ बढ़ सकता है ।मेहनत से काम करेंगे, तो सफलता जरूर मिलेगी ।परिवार के लोगों से सहयोग मिलेगा। खासकर कि भाई-बहनों से काम में मदद मिलेगी। आज बड़े-बुजुर्गों का आशीर्वाद लें, सबके साथ संबंध बेहतर होंगे ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here