आज का दिन डिवोशनल चैनलों के इतिहास में एक नया सवेरा लेकर आया है। समय की मांग और भक्तों की भक्ति में किसी भी प्रकार का कोई व्यवधान न पड़े और भक्ति की धारा निर्वाध रूप से स्वच्छ गंगा के पानी के जैसे कल कल बहती है। यह हमें कथारूपी अमृतपान कराएगी और हमारे अनुष्ठान और व्रत तथा समयानुसार हर कार्यक्रम को घर पर बैठे कोविडकाल में भी पूरा कराएगी।
आप अपने घर, परिवार और ईष्ट मित्रों के साथ बैठकर कथा अमृत का रसपान करें और महाराजश्री अपनी व्यास गद्दी पर अपने स्थान या मंदिर से कथा लाइव करेंगे और आप वर्चुअली उससे हमेशा पल-पल जुड़े रहेंगे। आप खुद सोचिए इस काल ने हमें अगर बिना बैंक गए धन ट्रांसफर या घर बैठे इच्छा अनुसार हर वह वस्तु आपकी सेवा में हाजिर है तो आपकी भक्ति में क्यों बाधा या इस अमृतपान में क्यों रूकावट। इसी का जवाब है हमारी यह विशेष तकनीकि वर्चुअल कथा जिससे आपका न केवल समय भक्तिमय बीतेगा। बल्कि परिवार के साथ बैठकर बिना किसी रोक-टोक के आप अपने बच्चों को संस्कारित, शिक्षित तथा भारतीय संस्कृति के साथ साथ भगवान राम, कृष्ण, हनुमान के आदर्शों पर चलने का सजीव ज्ञान दे सकते हैं। तो फिर देर क्यों देखें क्या कहती हैं हमारी जिंगल ट्यून।
अब देखिए पूरी जिंगल
अभी आपने देखी एक विशेष जिंगल। इसको गाने वाली दो छात्राएं हैं। देखें इस कला के बारे में वह क्या कह रही हैं।
यह तो भारत के उदयमान गायकों के उदगार आपने सुनें। अब आपके सामने प्रस्तुत है उनके गुरूओं के विचार…
अब आपके सामने प्रस्तुत है स्वामी विवेकानंद सुभारती विश्वविद्यालय के वाइस चांसलर डॉ. जी के थापलियाल का संदेश
अब प्रस्तुत है डॉ. वैभव गोयल भारती जी का शुभकाना संदेश
अब सुभारती मीडिया लिमिटेड के सीईओ आरपी सिंह का संदेश कथावाचकों, यजमान एवं दर्शक के नाम
इस जिंगल को भक्तों के लाभ के लिए तथा श्रोता, दर्शकों और कथावाचकों के बीच एक प्रकाश की तरह माना जा रहा है। क्योंकि इस महामारी से लड़ने में बचाव के उपायों के साथ-साथ भक्ति की शक्ति बहुत बड़े रूप में कोरोना रूपी दानव को अपने तेज से भस्म करने में मददगार होता है जिस तरह से श्रीराम ने महाबलि रावण का वध किया। उसी तरह यह भक्ति की शक्ति कोरोना रूपी दानव को समाप्त करेगी।
वर्चुअल कथा कराएं और सुनें। विस्तृत जानकारी के लिए संपर्क करें 9871541444, 9899982186।