18 सितंबर से अधिक मास शुरू हो रहा है। अधिक मास के बारे में शास्त्रों ने कहा है अधिकस्य अधिक फलम अर्थात अधिक मास में शुभ कर्मों का फल भी अधिक मिलता है। मांगलिक (विवाह, गृह प्रवेश आदि) कार्यों के अलावा किसी भी अन्य कार्य के लिए अधिक मास में मनाही नहीं है। पूरे महीने में 25 दिन खरीदारी के लिए शुभ हैं। अधिकमास में विवाह, मुंडन, नामकरण, जनेऊ संस्कार जैसे मांगलिक कर्म नहीं किए जाते हैं। इस माह में विवाह की तारीख तय की जा सकती है। नए घर की बुकिंग की जा सकती है। जरूरत के सामान जैसे वस्त्र, खाने-पीने की चीजें आदि खरीदने की मनाही नहीं है। इस माह में सूर्य संक्रांति नहीं होती है यानी पूरे अधिकमास में सूर्य का राशि परिवर्तन नहीं होगा। इस माह में संक्रांति नहीं होने के कारण ये मास मलिन कहा गया है। इसलिए इसे मलमास कहते हैं। 15 दिन खास: इनमें से 15 दिन तो काफी महत्वपूर्ण हैं।
अधिक मास में संपत्ति में भी निवेश किया जा सकता है। ज्योतिर्विद आर.एल. त्रिवेदी के मुताबिक 21, 30 सितंबर, 1, 5 और 16 अटूबर को छोड़ कर शेष सारे दिन शुभ ही रहेंगे। इन दिनों में भगवान की भति और धार्मिक अनुष्ठान का पूर्ण फल तो मिलेगा ही, साथ ही खरीदारी आदि के लिए भी दिन बहुत शुभ रहेंगे। ज्योतिषाचार्य डॉ. अजय भांबी के मुताबिक किसी भी तरह की खरीदारी के लिए कोई मनाही नहीं है। अधिक मास में सबकुछ खरीदा जा सकता है। केवल स्थायी सम्पत्ति खरीदते या बुक करते समय कागजी कार्रवाई और कानूनी चीजों का ध्यान रखना चाहिए। ज्वेलरी, वाहन से लेकर कपड़े आदि सभी खरीदे जा सकते हैं। वाहन खरीदारी के मुहूर्त: सितंबर में 19, 20, 27, 28, 29 तारीख, अटूबर में 4, 10 और 11 तारीख को वाहन खरीदे जा सकते हैं या बुकिंग कराई जा सकती है।
ज्वेलरी की खरीदारी के मुहूर्त: सितंबर में 18, 19, 22 और 26 तारीख, अटूबर में 2, 3, 7, 8 और 15 तारीख को ज्वेलरी खरीदी जा सकती है। नए कपड़े खरीदने के मुहूर्त: सितंबर में 18, 22 और 26 तारीख, अटूबर में 2, 7, 8 और 15 तारीख को नए वस्त्र और श्रृंगार की सामग्री आदि खरीदे जा सकती है। सगाई आदि के शुभ मुहूर्त – सितंबर में 18, 26 तारीख और अटूबर में 7, 15 तारीख को रोका, सगाई आदि की जा सकती है। व्यापारिक सौदों के मुहूर्त: 19 एवं 27 सितंबर को द्विपुष्कर योग के कारण बड़े व्यापारिक सौदों के लिए दिन काफी लाभप्रद रहेगा। इसके अलावा 21 सितंबर और 6 अटूबर को भी नए व्यापारिक सौदों के लिए दिन दिन शुभ रहेगा। इलेक्ट्रॉनिक सामान और मशीनरी आदि के मुहूर्त: सितंबर में 19, 20, 27, 28, 29 तारीख, अटूबर में 4, 10 और 11 तारीख को वाहन खरीदे जा सकते हैं या बुकिंग कराई जा सकती है।