महामारी रोकने को जी-7 का संकल्प

0
280

विकसित देशों के शतिशाली समूह जी-7 की बैठक ऐसे समय में हुई है जब विश्व कोरोना से जूझ व लड़ रहा है। कोविड-19 महामारी को 100 दिनों के अंदर रोकने का जी-7 का संकल्प सराहनीय है, इसे काबिसबे डिलेरेशन नाम दिया गया है। हालांकि यूरोपीय देशों व अमेरिका से बहर महज 100 दिनों में कोरोना को काबू करना व्यावहारिक रूप से कठिन लगता है। जी-7 को इसके लिए बड़ी पहल करनी होगी। जी-7 से दूसरी अहम बात निकल कर सामने आई है कि अमेरिका भी चीन की राह चलेगा। चीन के वन बेल्ट वन रोड (ओबीओआर) प्रोजेट के खिलाफ अमेरिका ने बिल्ड बैक बेटर वल्र्ड (बीउडल्यू) का प्रस्ताव जी-7 में दिया है। चीन का ओबीओआर वैशिक इन्फ्रास्ट्रचर प्रोजेट है, जिस पर शुरू में अमेरिका ने भी सहमति जताई थी, जबकि भारत ने दबाव के बावजूद इस पर साइन नहीं किया था। बाद में अमेरिका संभल गया था, ऑस्ट्रेलिया समेत और कई देश चीन के महत्वाकांक्षी इन्फ्रा प्रोजेट से बाहर हो गए थे। अब अमेरिका को समझ आ गया है कि वैश्विक स्तर पर अपनी साख वापस पाने के लिए गरीब देशों में बड़े निवेश करने होंगे। अमेरिका डिफेंस से इतर इंफ्रास्ट्रचर क्षेत्र में भी व्यापक संभावना देख रहा है।

कुछ साल पहले चीन के अलावा सऊदी अरब, यूएईए रूस आदि देशों ने वैश्विक इन्फ्रास्ट्रचर क्षेत्र में बड़े निवेश की योजना बनाई है। जापान व दक्षिण कोरिया पहले से ही ग्लोबल इन्फ्रा सेटर में बड़े निवेशक है। अब अमेरिकी राष्ट्रपति जो बइडेन ने जी-7 मंच का इस्तेमाल करते हुए गरीबदेशों में इन्फ्रास्ट्रचर सुधारने के नाम पर अपनी ग्लोबल योजना को आगे बढ़ाया है। इससे ग्लोबल स्तर पर रोजगार के नए अवसर भी बनेंगे। भारत भी अपनेइन्फ्रास्टचर को वल्र्ड लास बनाने के लिए तेजी से काम कर रहा है। इसमें भारत में बड़े निवेश की भी जरूरत है। आने वाले वत में भारत के इनास्ट्रचर सेटर में जी-7 देशों से नए निवेश देखने को मिल सकते हैं। इस बार फिर भारत ने जी-7 में अपनी मजबूत उपस्थिति दर्ज कराई है। सदस्य देश ना होते हुए भी जी-7 की बैठक में आमंत्रण विश्व में भारत की बढ़ती शति व महत्व को दर्शाता है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ब्रिटेन में चल रही जी-7 समिट के आउटरीच सेशन में विश्व को वन अथ-वन हेल्थ का मंत्र दिया और भविष्य में महामारियों को रोकने के लिए लोकतांत्रिक और पारदर्शी समाज की जिमेदारी पर जोर दिया। जर्मनी की चांसलर एंजेला मर्केल ने भी मोदी की बात का समर्थन किया।

इस सेशन का नाम बिल्डिंग बैक स्ट्रॉन्गर-हेल्थ रखा गया था। यह सेशन कोरोना से ग्लोबल रिकवरी और भविष्य की महामारियों के खिलाफ मजबूती से खड़े होने के उपायों पर था। जी-7 के मंच से भारत का वन अर्थ वन हेल्थ का संदेश देना विकसित देशों को जहां आईना दिखाना हैए जो सेहत संबंधी नई दवाओं व टीकों की खोज को अपनी जागीर मानकर दूसरे देशों से भेदभाव करते हैंए वहीं भारत ने विश्व को एहसास कराया है, स्वास्थ्य पर अमीर व गरीब देशों का समान हक है। भारत ने इस ओर कोरोना के समय विश्व को उदाहरण भी पेश किया है। मोदी ने कोरोना से निपटने में भारत के श्समग्र समाजश् के दृष्टिकोण को रेखांकित किया। भारत संयुत राष्ट्र सुरक्षा परिषद का स्थाई सदस्य नहीं बन पाया है, लेकिन इंटरनेशनल फोरम पर उसकी मौजूदगी हर लिहाज से ताकतवर रही है। डोनाल्ड ट्रम्प जब यूएस राष्ट्रपति थे तब उन्होंने जी-7 को जी-10 या जी-11 बनाने का सुझाव दिया थाए लेकिन ये भी कहा था कि इसमें सब लोकतांत्रिक देश होने चाहिए, यानी चीन को वो यहां नहीं चाहते थे। पश्चिमी देशों को लगता है कि भारत ही चीन को रोक सकता है। आने वाले वत में भारत जी-7 के विस्तार होने पर इसका सदस्य बन सकता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here