पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने नेताजी सुभाषचंद्र बोस की 125वीं जयंती के मौके पर आयोजित कार्यक्रम में लगे जय श्रीराम के नारे को बड़ा राजनीतिक मुद्दा बनाने की रणनीति अपना ली है। हुगली में पुरसुरा की सभा से उन्होंने इसकी शुरुआत की, फिर विधानसभा में इसके खिलाफ प्रस्ताव पारित करने का ऐलान कर दिया। वह अपनी सभाओं में कहती हैं, ‘हरे कृष्णा, हरे राम, बिदाई जाओ बीजेपी वाम।’ यानी बीजेपी और वामदलों को जनता मतदान में विदा कर दे। जनता क्या करेगी इस बारे में अभी कुछ नहीं कहा जा सकता लेकिन जिस तरह से वे लगातार इसे अपने अपमान का मामला बता रही हैं उसका उद्देश्य समझना किसी के लिए कठिन नहीं है। 23 जनवरी को सुभाष बाबू की 125वीं जयंती के दिन सुबह से लेकर विटोरिया मेमोरियल के राष्ट्रीय कार्यक्रम तक की तस्वीरों को वह जनता के जेहन में अपने तरीके से बनाए रखने का पूरा यत्न कर रही हैं। प्रश्न है कि क्या ममता का यह दांव उनके लिए चुनावी फायदे का आधार बन पाएगा? उनकी रणनीति के चार पहलू दिखते हैं। पहला, यह संदेश देना कि विटोरिया मेमोरियल कार्यक्रम में सुनियोजित ढंग से उनका अपमान किया गया। दूसरा, वह इसे सुभाष बाबू और बंगाल का अपमान भी साबित करने पर तुली हैं।
वह जनता के बीच प्रश्न उठाती हैं कि क्या आप किसी को अपने घर बुलाकर उसका अपमान करेंगे? लोग जवाब देते हैं, नहीं। वह पूछती हैं कि क्या यह बंगाल क्या हमारे देश की संस्कृति है? तीसरा, वह बीजेपी को सुभाष बाबू की विरोधी पार्टी भी साबित कर रही हैं। जनता को समझाने के लिए वह कहती हैं, मुझे कोई दिक्कत नहीं होती यदि नारे नेताजी के सम्मान में लगाए गए होते। वह इसके साथ यह भी जोड़ती हैं कि बीजेपी ने नेताजी द्वारा शुरू किए गए योजना आयोग को बंद कर दिया और उनकी मांग के बावजूद सुभाष जयंती पर राष्ट्रीय छुट्टी घोषित नहीं की गई। ममता बनर्जी की रणनीति का चौथा पहलू है बीजेपी को एक गंदी और घटिया पार्टी साबित करना। हालांकि उनका यह अभियान पहले से चल रहा है, लेकिन उस कार्यक्रम के बाद उनको लगता है कि अब यह काम ज्यादा दमदार तरीके से आगे बढ़ सकता है। ममता के स्वभाव और उनकी कार्यशैली से परिचित लोग मानते हैं कि वह चुनाव तक यह मामला उठाती रहेंगी। बांग्ला स्वाभिमान का नारा वह पहले से लगाती आ रही हैं। राजनीति में स्वयं को बांग्ला स्वाभिमान का प्रतीक बनाकर उन्होंने पेश किया है और इसका पूरा लाभ भी उन्हें मिला है। वे बिना बोले लोगों को यह संदेश दे रही हैं कि आपके बांग्ला स्वाभिमान को बीजेपी ने ठेस पहुंचाई है।
प्रश्न है कि या विटोरिया मेमोरियल के कार्यक्रम को पश्चिम बंगाल की जनता भी ममता का अपमान मानेगी? क्या वाकई यह अपमान था? कहा जा सकता है कि सरकारी कार्यक्रम में बीजेपी समर्थकों को जय श्री राम का नारा नहीं लगाना चाहिए था। खासकर तब जब मुख्यमंत्री भाषण करने के लिए उठीं। किंतु एक राजनेता के अंदर इतनी सहन शक्ति होनी चाहिए कि वह ऐसे महत्वपूर्ण मौके पर इसे नजरअंदाज करते हुए अपना भाषण दे। उन्होंने केवल इतना कहा कि किसी को बुलाकर बेइज्जत नहीं करना चाहिए और ‘जय हिंद जय बांग्ला’ का नारा देकर वापस बैठ गईं। इस व्यवहार का अच्छा संदेश न बंगाल में गया होगा और ना ही देश में। लोगों को एक बार फिर यही लगा होगा कि ममता बनर्जी तुनकमिजाज नेत्री हैं। अगर भीड़ ने जय श्रीराम का नारा लगा दिया था तो ममता बनर्जी भी साथ में जय श्रीराम का नारा लगा सकती थीं। इसे राजनीतिक रूप से परिपक्व व्यवहार माना जाता। ममता के उलट प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस पूरी घटना को अपने ऊपर हावी नहीं होने दिया। उन्होंने सुभाष बाबू के साथ-साथ बंगाल के सारे महापुरुषों, स्वतंत्रता सेनानियों का स्मरण करते हुए प्रदेश और देश को उनसे प्रेरणा लेने की सीख दी। परिपव जनता दोनों नेताओं के व्यवहारों की तुलना अवश्य करेगी। यह भी सच है कि नेताजी की 125वीं जयंती को लेकर तृणमूल कांग्रेस केंद्र सरकार और बीजेपी से पिछड़ गई थी।
केंद्र ने इसे व्यापक पैमाने पर पूरे वर्ष में मनाने की योजना बनाई। उन्हें शायद यह आभास हो गया कि बीजेपी इस मामले में हमसे आगे निकल रही है। यहां तक बात समझ में आती है लेकिन विटोरिया मेमोरियल घटना को राजनीतिक रूप से संतुलित व्यवहार नहीं माना जा सकता। एक महान अवसर को चुनावी राजनीति में परिणत कर देना न प्रदेश के हित में है ना देश के। इसका दूसरा पक्ष भी कम महत्वपूर्ण नहीं है। सवाल उठाया जा रहा है कि आखिर जय श्रीराम के नारे से ममता बनर्जी को चिढ़ क्यों होनी चाहिए? इसे अपना अपमान उन्हें यों मानना चाहिए? पहले भी जय श्रीराम का नारा लगने पर उन्हें गुस्से में गाड़ी से उतरते और नारा लगाने वाले को गिरफ्तार करने का निर्देश पुलिस को देते देखा गया है। बीजेपी के समर्थक जगहजगह उनको देखने के बाद जय श्रीराम का नारा लगा देते हैं।
उन्हें पता है कि ममता इस पर प्रतिक्रिया व्यक्त करेंगी और इसका राजनीतिक लाभ बीजेपी को मिलेगा। इस नजरिए से देखा जाए तो ममता बनर्जी ने प्रकारांतर से बीजेपी को अपना पक्ष मजबूत करने का अवसर दिया है। आखिर बीजेपी की नजर पश्चिम बंगाल में मुख्यत गैर मुस्लिम वोटों पर ही है। विटोरिया मेमोरियल में जय श्रीराम के नारे को ममता के समानांतर बीजेपी ने भी बड़ा मुद्दा बना लिया है। हालांकि इसे दुर्भाग्य ही कहना होगा। नेताजी के कार्यक्रम में ममता भी उनकी महानता पर केंद्रित भाषण देतीं और प्रधानमंत्री के साथ उनके भाषण की तुलना होती तो इसका सकारात्मक प्रभाव पड़ता। यह एक प्रेरक राजनीति का स्रोत हो सकता था। कुल मिलाकर ममता की इस रणनीति को पश्चिमम बंगाल और देश के लिए क्षतिकारी समझा जाएगा। इससे उन्हें राजनीतिक लाभ मिलेगा ही, इसकी भी कोई गारंटी नहीं।
अवधेश कुमार
(लेखक वरिष्ठ पत्रकार हैं ये उनके निजी विचार हैं)