मेष – व्यावसाय में विस्तार, योजना साकार होने की ओर, मनोवांछित सफलता, पारिवारिक प्रसन्नता, प्रेम सम्बन्धों में अत्यधिक प्रगाढ़ता, धर्म के प्रति आस्था।।
वृषभ – आशाएं फलीभूत, कार्यों के प्रगति का सिलसिला, वैवाहिक अड़चनें समाप्त, भौतिक सुख के साधन उपलब्ध, परोपकार की भावना जागृत, संत समागम।।
मिथुन – कार्यों में बाधा, भौतिक सुख में कमी, आर्थिक लेन-देन में नुकसान, विरोधी हानि पहुंचाने की कोशिश में, किसी से विश्वासघात की आशंका, दुर्घटना घटित।।
कर्क – नवयोजना दृष्टिगत, अभिलाषा की पूर्ति का अवसर, अशानुकूल घटनाएं घटित, संतान पक्ष से चिन्ताएं कुछ कम, स्वयं का निर्णय हितकर, पठन-पाठन में रुचि।।
सिंह – आर्थिक पक्ष बेहतर, दूसरों के आश्वासनों से राहत, किसी आयोजन में सम्मिलित होने का सुयोग, वरिष्ठजनों की सलाह मान्य, सुख के आवश्यक साधन सुलभ।।
कन्या – आशा के अनुकूल घटना घटित, प्रियजनों-मित्रों से अपेक्षित सहयोग, व्यापार व्यापारिक क्षेत्र में प्रगति, जटिल समस्याओं का समाधान, महत्वपूर्ण उपलब्धि।।
तुला – आशा के विपरीत, संकल्प विकल्प से सललता में संदेह, व्यक्तिगत समस्याओं से परेशानी, कर्ज की अदायगी न होने से अशांति, प्रतियोगिता में निराशा।।
वृश्चिक – विचारित कार्यों में प्रगति, बौद्धिक क्षमता में वृद्धि, समाजिक गतिविधियों की ओर अभिरुचि, वैवाहिक जीवन में मधुरता, भोग-विलासिता की ओर रुझान।।
धनु – अनुकूलता की स्थिति राजनीतिक लाभ लेने हेतु प्रयत्नशील, मान-सम्मानपरक कृत्य सम्पन्न, नवसार्थक उपयोगी, वरिष्ठजनों की सलाह अमान्य, धनागम भी।।
मकर – चिरवांछित कार्य प्रगति पर, किसी योजना का सुपरिणाम प्राप्त, परिवार में हर्षोल्लास का वातावरण, अध्यावसाय की ओर रुझान, आनन्द की अनुभूति।।
कुंभ – कठिनाइयों से अशांति, स्वास्थ्य में व्यतिक्रम, धोखे की आशंका, उलझनें प्रभावी, आलस्य की अधिकता, अकेलेपन की अनुभूति।।
मीन – आर्थिक पक्ष में परिश्रम अनुरूप सफलता, आकस्मिक लाभ का सुयोग, नवसमाचार की प्राप्ति, निराशा का समापन, विशिष्टजनों से सम्पर्क, सुखशान्ति।।