उत्तर प्रदेश में शादियों के दौरान आर्केस्ट्रा डांसरों का डांस करना आग से खेलने जैसा पेशा होता जा रहा है। कब अचानक से गोलियों की बौछार पूरे जश्न को मातम में बदल दे, यह कोई नहीं जानता। इन आर्केस्ट्रा डांसरों को आए दिन जान के खतरे, नशे में धुत लोगों, छेड़खानी और सेक्स की धमकी से दो चार होना पड़ता है। हाल ही में चित्रकूट में एक आर्केस्ट्रा डांसर को नशे में धुत व्यक्ति ने गाने को लेकर गोली मार दी थी। अब यह महिला डांसर न बोल पा रही है और न ही कुछ खा पा रही है। उसकी पूरी जिंदगी नरक बन गई है। करीब 12 साल की उम्र से इस पेशे में आई पूजा कहती हैं, मेरी सास मुझे सिखाती थीं कि जब आप स्टेज पर जाओ तो यह समझो कि आप अपने लिए वहां पर नहीं हो। लोग जश्न मनाना चाहते हैं और आपको उनका साथ देना होगा। यदि कुछ गलत होता है तो आपको इसका सामना करना पड़ेगा। अपनी सास के इस पेशे से रिटायर होने के बाद अब पूजा स्टेज पर जाती हैं और लोगों का मनोरंजन कर अपने परिवार का पेट पालती हैं।
नट समुदाय से ताल्लुक रखने वाली इन लड़कि यों की किशोरावस्था में ही शादी हो जाती है और 18 साल की उम्र तक पहुंचते-पहुंचते वे मां बन जाती हैं। बुजुर्ग महिलाएं कहती हैं कि केवल शादीशुदा महिला की डांसर बनती है क्योंकि उसे अपना परिवार चलाना होता है। 70 वर्षीय शांति कहती हैं, यह जीवन जीने का तरीका है और वे इसके लिए तैयार हैं। पूजा हर साल दो बार बदायूं के अपने गांव से हमीरपुर जाती हैं जहां शादियों के सीजन में वह डांस करती हैं। डांस करना और मेकअप पर पैसे खर्च करना महिला डांसरों की दिनचर्या का हिस्सा होता है। इस दौरान उनके बच्चे उनके साथ ही इधर-उधर घूमते रहते हैं और उनके पति फोन पर डील तय करने में व्यस्त रहते हैं। लंबे समय से डांस कर रही पूजा कहती हैं, आदमी जब शराब पी लेते हैं तो वे कुछ भी कर सकते हैं। बता दें कि कुछ सप्ताह पहले ही हीना देवी ने डांस करने के दौरान थोड़ा सा ब्रेक क्या लिया एक व्यत्कि ने उन्हें गोली मार दी जो उनके जबड़े में जा लगी।
इससे उनका सुंदर सा चेहरा खून लथपथ हो गया। अब वह लाखों रुपये के इलाज के बाद भी सही नहीं हो पा रहा हैं। हीना के पास में ही खड़ी वर्षा कहती हैं कि वह स्टेज पर नहीं जाना चाहती हैं लेकिन उनके पास कोई विकल्प नहीं है। सुरझा के साथ-साथ इन डांसरों को आए दिन छेड़खानी और शारीरिक उत्पीडऩ का सामना करना पड़ता है। एक महिला डांसर रीना कहती हैं, सैंकड़ों शराबी लोगों के सामने हमें डांस करना होता है जिसमें से बहुत से लोग कई बच्चों के पिता होते हैं लेकिन वे हमें गालियां देते हैं। वे स्टेज पर आकर हमारे साथ छेडख़ानी करना चाहते हैं। हीना पर हमले से पहले छत्तीसगढ़ में एक मुंबई की डांसर के साथ गैंगरेप हुआ था। इसी साल बिहार में एक डांसर के साथ रेप और मर्डर हुआ था। उत्तर प्रदेश में ही कुछ साल पहले एक डांसर के साथ चार लोगों ने बंदूक की नोक पर गैंगरेप किया था। इन सभी मामलों में लोगों ने डांस के लिए डांसरों को बुलाया और बाद में उनके साथ रेप किया।
अरविंद चौहान
लेखक पत्रकार हैं ये उनके निजी विचार