आपको जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं। आपका जन्मतिथि 09 अक्टूबर है। अंक ज्योतिष के अनुसार आपकी जन्मतिथि का अधिष्ठाता ग्रह मंगल है। आपका जन्मांक मेष एवं वृश्चिक राशि के अन्तर्गत आता है। इस माह अधिपति ग्रह शुक्र है। आप शुक्र एवं मंगल ग्रह के सम्मिलित प्रभाव में रहेंगे। आपका जीवन संघर्षशील रहेगा। लेकिन आप हर परिस्थितियों में सामान्य रहेंगे। आप कठिनाइयों को सह लेंगे लेकिन किसी के समझ झुकना या हाथ फैलाना आपके लिए असहयनीय होगा। आप स्वाभिमानी भी होंगे। आप दूसरों को सहज ही अपना बना लेंगे लेकिन किसी के समझ झुकना या हाथ फैलाना आपके लिए असहयनीय होगा। आप स्वाभिमानी भी होंगे। आप दूसरों को सहज ही अपना बना लेने में सक्षम होंगे। नेतृत्व गुण की आप में प्रधानता रहेगी। जनकल्याण के कार्यों में आपकी विशेष रूचि रहेगी। आपके साथ जो भी घटना घटित होगी। वह आकस्मिक रूप से होगी। चाहे वह अनुकूल हो या प्रतिकूल आप समस्याओं के दौर से गुजार कर ही सफता प्राप्त कर सकेंगे। आपका स्वभाव उग्र होगा। आप अपने शत्रुओं के प्रति कठोर रूप अपनायेंगे। आप जो भी निर्णय लेंगे स्वतंत्र लेंगे। आपका गृहस्थ जीवन सामान्य-सा रहेगा। आप प्रेम-सौन्दर्य व संगीत प्रेमी भी होंगे। राजनैतिक-समाजिक गतिविधियों में आपकी विशेष रूचि रहेगी। जीवन में अनुकूल हेतु अपने आराध्य देव की आराधना अवश्य करें। अपने दैनिक जीवन में लाल रंग का प्रयोग अधिकतम करें। मंगलवार के दिन गुड़ या मिठाई ग्रहण करें एवं दान देवें। अपने हित के लिए दूसरों का बुरा न चाहें। समाज सेवा निःस्वार्थ करें। सुख-सौभाग्य के लिए रत्न या उपरत्न तथा यन्त्र विधि-विधानपूर्वक धारण करें।
आपके लिए अनुकूल :-
मन्त्र – ऊँ अं अंगारकाय नमः मास – फरवरी, जून एवं नवम्बर
व्रत – मंगलवार वर्ष – 9, 18, 27, 36, 45, 54, 63, 72
दिन – सोमवार, मंगलवार एवं गुरुवार रंग – लाल एवं नारंगी
दिनांक – 9, 18, 27 जन्मरत्न – मूंगा
अंक – 1, 3, 7 उपरत्न – लाल अकीक
प्रत्येक वर्ष का बेहतर समय – 15 मार्च से 14 अप्रैल, 31 अक्टूबर से 14 नवम्बर