बसंत पंचमी आज : मांगलिक कामों के लिए और भी शुभ रहेगा दिन

0
536

सूर्य के मकर राशि में आने के बाद शुभ काम शुरू हो जाते हैं लेकिन इस बार 19 जनवरी को गुरु तारा अस्त होने के कारण शादियों के लिए मुहूर्त नहीं हैं। इसलिए साल का पहला विवाह मुहूर्त 18 जनवरी को था। इसको मिलाकर पूरे साल में शादी के 51 मुहूर्त हैं। जनवरी में गुरु और उसके बाद शुक्र ग्रह के अस्त हो जाने से अब विवाह मुहूर्त 22 अप्रैल से शुरू होंगे। पिछले साल की तुलना में इस बार 24 विवाह मुहूर्त कम हैं।

गुरु उदय और शुक्र अस्त रहेगा: वसंत पंचमी पर ही सुबह सूर्योदय के साथ बृहस्पति उदय हो जाएगा। लेकिन इसी दिन शुक्र ग्रह अस्त हो जाएगा। इसलिए इन दिनों विवाह मुहूर्त नहीं हैं, फिर भी कुछ जगहों पर वसंत पंचमी के अबूझ मुहूर्त में शादियां होंगी। इस दिन बृहस्पति ग्रह के उदित रहने से विद्यारंभ संस्कार और अन्य शुभ कामों के लिए दिनभर शुभ मुहूर्त रहेगा।

मांगलिक कार्य के लिए मुहूर्त: बसंत पंचमी पर सिद्धि, सर्वार्थसिद्धि और रवियोग के साथ ही कई तरह के राजयोग भी बन रहे हैं। इन शुभ योगों के बनने से नए कामकाज की शुरुआात के लिए यह दिन उत्तम माना जाता है। इस दिन विवाह के साथ ही मंदिर की प्राणप्रतिष्ठा, घर की नींव, गृह प्रवेश, वाहन खरीदने, व्यापार शुरू करने आदि के लिए शुभ है। इस दिन अन्नप्राशन संस्कार भी किया जा सकता है।

इन तारीखों में नहीं होंगी शादियां: इस साल में कई बार विवाह मुहूर्त पर प्रतिबंध रहेगा। पंडित गणेश मिश्र के मुताबिक 16 फरवरी से 17 अप्रैल तक शुक्र ग्रह अस्त रहेगा। इसके बाद 20 जुलाई से 14 नवंबर तक देवशयन काल होने से विवाह नहीं होंगे। फिर साल के आखिरी में 15 दिसंबर से खरमास शुरू के कारण विवाह लग्न मुहूर्त नहीं होंगे।

विद्या और बुद्धि की देवी हैं सरस्वती: वसंत पंचमी के दिन देवी सरस्वती की विशेष पूजा करने की परंपरा है। जो लोग नई विद्या सीखने की शुरुआत करना चाहते हैं क्या कोई नया कोर्स करना चाहते हैं तो उसकी शुरुआत के लिए वसंत पंचमी बहुत शुभ दिन माना जाता है। देवी सरस्वती विद्या और बुद्धि की देवी हैं। देवी सरस्वती का वाहन हंस है। ज्योतिषाचाय

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here